खेल
भारत ने पुरुष स्कीट स्पर्धा का टीम कांस्य पदक जीता
27-Sep-2023 1:08 PM
.jpg)
हांगझोउ, 27 सितंबर अंगद वीर सिंह बाजवा, गुरजोत खांगुरा और अमन जीत सिंह नारुका की भारतीय टीम ने बुधवार को यहां एशियाई खेलों की पुरुष स्कीट स्पर्धा में टीम कांस्य पदक जीता।
भारतीय तिकड़ी ने 355 अंक के साथ तीसरा स्थान हासिल किया जिससे बुधवार को निशानेबाजी में भारत का दबदबा जारी रहा।
मेजबान चीन को स्वर्ण जबकि कतर को रजत पदक मिला।
भारत की महिला टीम हालांकि कजाखस्तान, चीन और थाईलैंड के बाद चौथे स्थान पर रहते हुए शॉटगन स्कीट स्पर्धा में पदक से चूक गई। (भाषा)