ताजा खबर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 27 सितंबर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह गुरुवार को प्रत्याशियों की दूसरी सूची को लेकर प्रदेश भाजपा के प्रमुख नेताओं के साथ बैठक करेंगे।
माना जा रहा है कि शाह की बैठक के बाद अगले एक-दो दिनों में बस्तर संभाग की सीटों के प्रत्याशियों की सूची जारी हो सकती है।
कहा जा रहा है कि केंद्रीय गृहमंत्री प्रदेश के नेताओं के साथ अब तक घोषित प्रत्याशियों की स्थिति को लेकर फीडबैक लेंगे और चुनाव प्रचार की रणनीति पर चर्चा होगी।
बताया गया है कि शनिवार को पीएम नरेंद्र मोदी के प्रवास से पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जयपुर से सीधे रायपुर आएंगे और भाजपा कार्यालय में विधानसभा चुनाव को लेकर बैठक लेंगे। प्रत्याशियों के नामों पर भी चर्चा की जाएगी। अमित शाह 11:15 बजे- जयपुर से प्रस्थान 12:45 बजे- रायपुर आगमन होगा। इसके बाद कुशाभाऊ ठाकरे परिसर पहुंचेंगे। और फिर रात 8 बजे दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।