ताजा खबर

नाबालिग को बंधक बना पिटाई करने वाला गिरफ्तार
27-Sep-2023 7:18 PM
नाबालिग को बंधक बना पिटाई करने वाला गिरफ्तार

रायपुर, 27 सितंबर। कुछ दिन पहले चंगोराभाठा में एक नाबालिग को रस्सी से बंधक बना रात भर मारपीट करने वाले एक आरोपी दिनेश विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है। वह  हिस्ट्रीशीटर नारायण यादव उर्फ टीपू गैंग का है।टीपू और उसके साथी लाला पहले से ही जेल में है। इस मारपीट का वीडियो वायरल  हुआ था।
 
वीडियो पर थाना प्रभारी डी.डी.नगर और सिपाहियों ने   पीड़ित से पूछताछ करते हुए आरोपियों की पहचान थाने  के हिस्ट्रीशीटर नारायण यादव उर्फ टीपू सहित दिनेश विश्वकर्मा, ईश्वर साहू उर्फ लाला एवं डम्पी के रूप में की। लड़के की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरूद्ध  धारा 294, 323, 342, 506(बी), 34 भादवि. का अपराध  दर्ज किया गया। आरोपी  दिनेश विश्वकर्मा को गिरफ्तार किया गया।  पुलिस के मुताबिक हिस्ट्रीशीटर आरोपी नारायण यादव उर्फ टीपू  43 साल निवासी बाजार चौक चंगोराभाठा को  धारा 34(2) आबकारी एक्ट , ईश्वर साहू उर्फ लाला उम्र 21 वर्ष निवासी पुराना चंगोराभाठा, बैगापारा संतोषी मंदिर के पास को  धारा 354,506 भादवि एवं 12 पाक्सो एक्ट के मामले में जेल भेजा गया है। उक्त प्रकरण में भी दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी। एक अन्य आरोपी डम्पी फरार है।

अन्य पोस्ट