राष्ट्रीय
खुलासा: निज्जर व दल्ला ने युवाओं को लालच देकर आतंकी वारदातों को अंजाम देने की रची थी साजिश
28-Sep-2023 12:39 PM

नई दिल्ली, 27 सितंबर । हरदीप सिंह निज्जर और अर्शदीप सिंह उर्फ अर्श दल्ला ने पंजाब के युवाओं को लालच देकर आतंकी वारदातों को अंजाम देने की साजिश रची थी। इसका खुलासा एनआईए की चार्जशीट में हुआ है। शूटरों को कनाडा का वीजा, शानदार नौकरी और अच्छी कमाई का इंतजाम करने के बदले में आतंकी वारदातों को अंजाम देना था। (आईएएनएस)।