कारोबार

ट्रिपलआईटी में युवा टूरिज्म क्लब ओरिएंटेशन आयोजित
28-Sep-2023 2:43 PM
ट्रिपलआईटी में युवा टूरिज्म क्लब ओरिएंटेशन आयोजित

रायपुर, 28 सितंबर। ट्रिपल आईटी नया रायपुर के युवा टूरिज्म क्लब ने 14 सितंबर, 2023 को छात्रों के लिए एक ओरिएंटेशन कार्यक्रम की मेजबानी की, जिसमें विशिष्ट अतिथि भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय से श्री मयंक दुबे; हेरिटेजवाला के संस्थापक श्री शिवम त्रिवेदी; और ट्रिपलआईटी-एनआर के निदेशक डॉ. प्रदीप कुमार सिन्हा शामिल हुए, जिन्होंने भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देने में क्लब की भूमिका पर जोर देकर छात्रों को क्लब में शामिल होने के लिए प्रेरित किया।

श्री दुबे ने पर्यटन पर व्यापक राष्ट्रीय परिप्रेक्ष्य और भारत की विकास कहानी में इसके महत्व पर गहन अंतर्दृष्टि साझा की। उन्होंने युवा पर्यटन क्लब की पहल को रेखांकित करते हुए इसके मूल उद्देश्यों और दृष्टिकोण को स्पष्ट करते हुए एक आकर्षक वीडियो प्रस्तुति दी। श्री मयंक दुबे नेअपनेसम्बोधनमेंकहाकि,संस्थान, छत्तीसगढ़ पर्यटन और पर्यटन मंत्रालय के अटूट समर्थन के साथ, क्लब जानकार और उत्साही यात्रियों की एक नई पीढ़ी का पोषण करते हुए, पर्यटन को बढ़ावा देने पर महत्वपूर्ण प्रभाव डालने के लिए तैयार है। 
समारोह के दौरान नया भारत उत्सव-2023 निबंध लेखन और ड्राइंग प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news