कारोबार

एसईसीएल में सतर्कता जागरूकता प्रशिक्षण
28-Sep-2023 2:44 PM
एसईसीएल में सतर्कता जागरूकता प्रशिक्षण

बिलासपुर, 28 सितंबर। केन्द्रीय सतर्कता आयोग, नई दिल्ली के निर्देशानुसार सतर्कता जागरूकता सप्ताह-2023 के अंतर्गत पर तीन माह का अभियान (16 अगस्त, 2023 से 15 नवम्बर, 2023 तक) चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में दिनांक 26/09/2023 से 27/09/2023 तक मानव संसाधन विभाग, एसईसीएल, इंदिरा विहार में एथिक्स एवं गवर्नेंस विषयपरप्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में डॉ0 विक्रांत सिंह तोमर, डायरेक्टर यू0एम0एस0 इण्डिया द्वारा एथिक्स एवं गवर्नेंसविषय पर एसईसीएल के समस्त क्षेत्र एवं एसईसीएल मुख्यालय, बिलासपुर के लगभग 45-50 अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन श्री जयंत कुमार खमारी, मुख्य सतर्कताअधिकारी, द्वाराएसईसीएल, श्री प्रकाश चंद्र, महाप्रबंधक (सतर्कता), श्री एस0पी0 अहमद, महाप्रबंधक (खनन)/विभागाध्यक्ष (मासंवि), एसईसीएल, बिलासपुरतथा अन्य अधिकारियों/कर्मचारियों की गरिमामयी उपस्थिति में दीप प्रजवल्लन करकिया गया।

मुख्य सतर्कता अधिकारी, एसईसीएलश्री खमारी, ने अपने उद्बोधन में कहा कि केंद्रीय सतर्कता आयोग के तीन महीने के सतर्कता जागरूकता अभियान का एक महत्वपूर्ण अंग सतर्कता से जुड़े विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन करना है। मुझे आशा है कि इन प्रशिक्षण कार्यक्रमों से एसईसीएल में कार्यरत अधिकार लाभान्वित हो सकेंगे।

इससे पहले दिनांक 20/09/2023 से 22/09/2023 तक मानव संसाधन विभाग, एसईसीएल, इंदिरा विहार में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमेंश्री टी0के0 मिश्रा एवं श्री रत्नेष श्रीवास्तव, महाप्रबंधक (कल्याण/सीएसआर), एसईसीएल मुख्यालय, बिलासपुर पब्लिक प्रोक्यूरमेंट, श्री आरकेएल रेड्डी, डिपार्टमेन्टल ईन्कवारी, श्री विष्वजीत आनंद, वरिष्ठ प्रबंधक मुख्य रूप से मौजूद थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news