कारोबार

रायपुर, 28 सितंबर। महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज (मैक) समता कॉलोनी रायपुर द्वारा महाविद्यालय में विद्यार्थियों के लिए टॉक शो का आयोजन किया गया था टॉक शो का शीर्षक ’’जीना इसी का नाम है’’ जिसमें सभी छात्र-छात्राएॅं लाभांवित हुए। इस टॉक शो के मुख्य वक्ता के रूप में मैक के चेयरमेन श्री राजेश अग्रवाल जी उपस्थित रहें।
बहुआयामी, बहुप्रतिभा के धनी, मेहनती, सफल व्यवसायी, लेखक प्रतिभाशाली शख्सियत श्री राजेश अग्रवाल जिनके नाम में राज का योग है। जिनके सफलता के अनकहे पहलु है। जो सबके दिलों पर राज करते खास अंदाज से सबको अपना बनाने वाले व्यक्तित्व की धनी है। देश-प्रदेश में कई अलंकरण से सम्मानित हुए तथा जेसीआई, रोवर -ंउचय रेंजर, सांस्कृतिक, एन.सी. सी. गीत-ंउचयसंगीत क्षेत्रों में रुचि रखने वाले तथा प्रबंध पुस्तिका, विवाह दर्पण किताबों के लेखक है, साथ ही उनकी आत्मकथा सपनों को जीके देखों है।
टॉक शो छात्र-ंउचयछात्राओं के लिए नई उर्जा, नई सोच एवं नई दृष्टि को लेकर जीवन को एक नये नजरिये से देखने की नवीन पहल है। आज के युवाओं के मन में कई प्रकार के प्रश्न आलो-िसजय़त होते रहते है। ऐसे में उस आलो-सजयऩ को सही मार्गदर्शन कर प्रशस्त करना आवश्यक है।
श्री राजेश अग्रवाल जी विद्यार्थियों से रूबरू होते हुए अपने बचपन की बाते सा-हजया करते हुए कहा कि बचपन मे पहला नाटक ’’परिवार नियोजन ’’ पर आधारित था, जिसे काफी सराहना मिला।