अंतरराष्ट्रीय

अमेरिकाः बंदूकधारी के घुसने और झगड़ा करने के बाद हवाई सैन्य अड्डा बंद किया गया
29-Sep-2023 11:18 AM
अमेरिकाः बंदूकधारी के घुसने और झगड़ा करने के बाद हवाई सैन्य अड्डा बंद किया गया

होनोलूलू (अमेरिका), 29 सितंबर। हवाई में एक सैन्य अड्डे में एक बंदूकधारी के घुसने और सैनिकों से बातचीत के दौरान दोनों पक्षों में झगड़ा होने के बाद बृहस्पतिवार को सैन्य अड्डे को बंद कर दिया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

‘यूएस आर्मी गैरीसन हवाई’ के प्रवक्ता माइकल डोनेली ने बताया कि झगड़े के दौरान एक भी गोली नहीं चली।

डोनेली ने कहा कि ‘शोफील्ड बैरेक्स’ के लोगों को सतर्क रहने को कहा गया है। पड़ोस के ‘व्हीलर आर्मी एयरफील्ड’ को भी बंद कर दिया गया है।

उन्होंने बताया कि झगड़ा करने वाले व्यक्ति की तलाश की जा रही है।

डोनेली ने कहा, ‘‘वह कथित तौर पर सैनिकों से बातचीत करने की कोशिश कर रहा था और उसी दौरान झगड़ा हुआ।’’

शोफील्ड बैरक होनोलूलू से लगभग 20 मील (32 किलोमीटर) उत्तर में ओआहू में है।

एपी शोभना पारुल पारुल 2909 0925 होनोलूलू (एपी)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news