कारोबार

नवा रायपुर में प्रस्तावित होलसेल कोरिडोर के लिए बघेल ने किए 117.86 करोड़ स्वीकृत
29-Sep-2023 3:07 PM
नवा रायपुर में प्रस्तावित होलसेल कोरिडोर के लिए बघेल ने किए 117.86 करोड़ स्वीकृत

पूरे देश में छत्तीसगढ़ मॉडल के रूप में जाना जाएगा-पारवानी

रायपुर, 29 सितंबर। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, महामंत्री अजय भसीन, कोषाध्यक्ष उत्तमचंद गोलछा, कार्यकारी अध्यक्ष राजेन्द्र जग्गी, विक्रम सिंहदेव, राम मंधान, मनमोहन अग्रवाल ने बताया कि आज केबिनेट की बैठक में नवा रायपुर में प्रस्तावित होलसेल कोरिडोर के निर्माण हेतु प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी ने 117.86 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी। 

चेंबर अध्यक्ष अमर पारवानी ने प्रदेश के 12 लाख व्यापारियों की ओर से मुख्यमंत्री जी का आभार व्यक्त किया। नवा रायपुर में दक्षिण पूर्व मध्य एशिया का सबसे बड़ा होलसेल कारीडोर बहुत ही जल्द आकार लेने वाला है। 26 सितंबर को केबिनेट की बैठक में मुख्यममंत्री ने होलसेल कारीडोर के निर्माण के लिए 117.86 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी है।

चेंबर अध्यक्ष अमर पारवानी  ने प्रदेश के 12 लाख व्यापारियों की ओर से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी का आभार व्यक्त किया। इस मंजूरी के बाद से ही होलसेल कारीडोर के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। चैंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के अथक प्रयासों के बाद छत्तीसगढ़ के व्यापार जगत को यह ऐतिहासिक सौगात मुख्यमंत्री जी से मिली है।

ज्ञातव्य है की 12 सितंबर को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी द्वारा नवा रायपुर में चैंबर आफ कॉमर्स के पदाधिकारी एवं व्यापारियों की मौजूदगी में होलसेल कारीडोर का शिलान्यास किया था। राज्य सरकार एवं चेंबर के संयुक्त प्रयास से सिर्फ व्यापार नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ के हजारों युवाओं को यहां रोजगार प्राप्त होगा साथ ही प्रदेश के राजस्व में भी वृद्धि होगी। 

मुख्यमंत्री जी के घोषणा के परिपालन में होलसेल कॉरिडोर हेतु चिन्हित स्थान में व्यापारियों को 540 रुपये प्रति वर्गफुट की कीमत पर जमीन मिलेगी इसके लिए श्री पारवानी जी ने मुख्यमंत्री जी का पुन: धन्यवाद किया।  शिलान्यास समारोह में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मुक्त कंठ से इस प्रोजेक्ट की तारीफ की थी और कहा था कि यह छत्तीसगढ़ के आर्थिक विकास में मील का पत्थर साबित होगा। 

छत्तीसगढ़ सात राज्यों की सरहदों को जोड़ता है। इसलिए यह होलसेल कारीडोर छत्तीसगढ़ के व्यापारिक और आर्थिक विकास में बहुत महत्वपूर्ण साबित होने वाला है। यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने चैंबर के इस ड्रीम प्रोजेक्ट को बारीकी से समझा और व्यापार जगत को सबसे बड़ी सौगात दी। होलसेल कारीडोर चैंबर के इतिहास में सबसे बड़ी उपलब्धि मानी जा सकती है। 

होलसेल कारीडोर में प्राथमिकता के आधार पर कुल 1,083 एकड़ पर व्यावसायिक क्लस्टर अनुसार जोनिंग प्लान तैयार किया गया है, जिसका विकास चरणबद्ध रूप से किया जाना प्रस्तावित है। होलसेल कारीडोर के बारे में- प्रथम चरण में 1250 दुकानों का किया जाएगा निर्माण।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news