कारोबार

रायपुर, 29 सितम्बर। छत्तीसगढ़ शासन का संस्कृति विभाग, छ.ग. सिन्धी अकादमी और प्रजापिता ब्रह्माकुमारी संस्थान द्वारा 28 सितम्बर को शाम 6 बजे विधानसभा मार्ग स्थित शान्ति सरोवर रिट्रीट सेन्टर में आयोजित रूहानी सिन्धी सम्मेलन में भाग लेने के लिए ब्रह्माकुमारी जयन्ती कृपलानी दीदी कल रायपुर पहुंची जहाँ विमानतल पर उनका आत्मीय स्वागत किया गया।
विमानतल पर जयन्ती दीदी का क्षेत्रीय निदेशिका ब्रह्माकुमारी हेमलता दीदी ने स्वागत किया। इस अवसर पर उनके साथ ब्रह्माकुमारी आशा दीदी, ब्रह्माकुमारी उषा दीदी, ब्रह्माकुमारी सविता दीदी, ब्यूटिशियन मिनाक्षी टूटेजा आदि उपस्थित थे।
रूहानी सिन्धी सम्मेलन में लोगों के मनोरंजन के लिए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे। इस अवसर पर देश-विदेश में लोकप्रिय सिन्धी गायक मुम्बई के जतिन उदासी का गायन होगा। साथ ही रायपुर के बाल कलाकारों द्वारा सिन्धियों का अमर बलिदान नामक नृत्य नाटक भी प्रस्तुत किया जाएगा।