खेल

कर्नाटक के सीएम ने स्वर्ण पदक विजेता भारतीय महिला ब्लाइंड क्रिकेट टीम को सम्मानित किया
29-Sep-2023 4:43 PM
कर्नाटक के सीएम ने स्वर्ण पदक विजेता भारतीय महिला ब्लाइंड क्रिकेट टीम को सम्मानित किया

बेंगलुरु, 29 सितंबर । कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया ने शुक्रवार को अपने कार्यालय कृष्णा में भारतीय महिला ब्लाइंड क्रिकेट टीम और कर्नाटक की पुरुष ब्लाइंड क्रिकेट टीम के सदस्यों को सम्मानित किया।

भारतीय महिला ब्लाइंड क्रिकेट टीम ने आईबीएसए विश्व क्रिकेट टूर्नामेंट (क्रिकेट फॉर ब्लाइंड) में स्वर्ण पदक और पुरुष ब्लाइंड क्रिकेट टीम ने रजत पदक जीता।

मुख्यमंत्री ने भारतीय महिला ब्लाइंड क्रिकेट टीम की कप्तान वर्षा.यू और टीम के खिलाड़ियों दीपिका, गंगव्वा और कर्नाटक की पुरुष टीम के प्रकाश जे, सुनील कुमार, बसप्पा वोडगोल को सम्मानित किया।

महिला क्रिकेट टीम ने अगस्त में आईबीएसए विश्व खेलों में ऑस्ट्रेलिया को नौ विकेट से हराकर स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचा।

कर्नाटक राज्य ओलंपिक संगठन के अध्यक्ष और मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव गोविंदा राजू के नेतृत्व में पदक विजेता खिलाड़ियों की टीम ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की और अपनी मांगें रखीं।

मुख्यमंत्री ने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी और गोविंदराजू के साथ अलग से चर्चा करने और उनकी मांगों को पूरा करने के लिए उचित निर्णय लेने का आश्वासन दिया।

मुख्यमंत्री सिद्दारमैया ने खिलाड़ियों से बातचीत की और उनसे खिलाड़ियों को मिलने वाले प्रशिक्षण, वे गेंद को कैसे पहचानते हैं, उन्होंने कितने मैच खेले हैं आदि के बारे में दिलचस्प सवाल पूछे।

मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार नसीर अहमद, क्रिकेट एसोसिएशन फॉर ब्लाइंड इंडिया के आजीवन अध्यक्ष महंतेश, सीएबीआई के अध्यक्ष बूसागौड़ा और समर्थनम ट्रस्ट के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे। (आईएएनएस)।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news