ताजा खबर
पंजाब में किसानों के 'रेल रोको आंदोलन' का तीसरा दिन, ट्रेन सेवाएं प्रभावित
30-Sep-2023 1:49 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
हाल में आई बाढ़ की वजह से बर्बाद हुई फसल के लिए मुआवजे, न्यूनतम समर्थन मूल्य की लीगल गारंटी और कर्ज माफी के मुद्दे पर पंजाब के किसानों का रेक रोको आंदोलन शनिवार को तीसरे दिन भी जारी है.
इस विरोध प्रदर्शन के कारण पंजाब से होकर गुजरने वाली रेल सेवाएं बाधित हुई हैं. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि कई ट्रेनों को रद्द करना पड़ा है और कुछ गाड़ियों के रूट में बदलाव किया गया है.
समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, फरीदकोट, समराला, मोगा, होशियारपुर, गुरदासपुर, जलंधर, तरण-तारण, संगरूर, पटियाला, फिरोज़पुर, बठिण्डा और अमृतसर में कई जगहों पर किसान रेल की पटरियों पर बैठकर धरना दे रहे हैं.
इस विरोध प्रदर्शन की वजह से पंजाब और हरियाणा में बड़ी संख्या में रेल यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ा है. (bbc.com)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे