राष्ट्रीय

दिल्ली में युवक की चाकू मारकर हत्या करने के आरोप में दो किशोर गिरफ्तार
01-Oct-2023 1:02 PM
दिल्ली में युवक की चाकू मारकर हत्या करने के आरोप में दो किशोर गिरफ्तार

नई दिल्ली, 1 अक्टूबर । दिल्ली पुलिस ने 18 वर्षीय युवक की मौत के मामले में दो नाबालिगों को पकड़ा है।

एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि पूर्वोत्तर दिल्ली में झड़प के दौरान लगी चोटों के कारण शनिवार को युवक की मौत हो गई।

मृतक की पहचान वेलकम इलाके के जनता मजदूर कॉलोनी निवासी काशिफ के रूप में हुई।

दोनों नाबालिग, जिन्होंने स्कूल छोड़ दिया था, उसी इलाके के निवासी हैं जहां काशिफ रहता था।

पुलिस उपायुक्त (पूर्वोत्तर) जॉय टिर्की ने कहा कि शनिवार दोपहर करीब 2.30 बजे काशिफ और कुछ लोगों के बीच लेन नंबर 5 में विवाद और हाथापाई हुई।

डीसीपी ने कहा, "काशिफ घायल हो गया और बाद में उसे जग प्रवेश अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया।"

डीसीपी ने कहा, "काशिफ के सीने पर दो गहरी चोटें आईं।"

जांच में पता चला कि काशिफ का दोनों लड़कों से मामूली बात पर विवाद हो गया था।

डीसीपी ने कहा, "काशिफ ने तुरंत पेचकस निकाला और लड़कों को धमकाया। हाथापाई शुरू हो गई। एक लड़का काशिफ के हाथ से पेचकस छीनने में कामयाब रहा और उस पर कई बार वार किया।"

डीसीपी ने कहा, "दोनों आरोपी नाबालिग हैं और उन्हें पकड़ लिया गया है। उन्हें किशोर न्याय बोर्ड के सामने पेश किया जाएगा।" (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news