कारोबार

रायपुर, 1 अक्टूबर। उत्कल समाज का महापर्व नुआ खाई का त्योहार हर्षोल्लास के साथ विगत पंचमी को राजधानी के उत्कल वासियों ने मनाया। परम्परा के अनुसार गणेश चतुर्थी के दूसरे दिन अर्थात पंचमी को नुआ खाई मनाया जाता है, उसके पश्चात समाज के लोगों में आपस में जुहार भेंट कार्यक्रम आयोजित होते हंै।
बड़ों के पैर छू कर कनिष्ठ लोग आशीर्वाद लेते है, एक दूसरे को गले लगा कर अभिवादन करते है और यह सिलसिला लगभग एक माह तक रहता है । इस कड़ी को आगे बढ़ाते हुए छत्तीसगढ़ प्रदेश उत्कल महिला मंच ने भव्य रूप से नुआ खाई महोत्सव मनाने का निर्णय लिया है जिसकी शुरुआत झुग्गी बस्तियों में चालू हो चुकी है। उक्त जानकारी छत्तीसगढ़ प्रदेश उत्कल महिला मंच की अध्यक्ष श्रीमती सावित्री जगत ने दी।
उन्होंने बताया कि इस वर्ष नुआ खाई महोत्सव को ऐतिहासिक बनाने के लिए झुग्गीवासियों में बहुत ही जोश और हर्ष उल्लास है और सभी लोग बढ़ चढ़ कर भाग ले कर तैयारी कर रहे है।