कारोबार

रायपुर, 1 अक्टूबर। महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज में जेसीआई पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह के मुख्य अतिथि श्री ईश्वर लाल अग्रवाल थे। हर साल मैक जेसीआई यूनाइटेड पुरस्कार समारोह का आयोजन करता है जिसमें पूरे साल कड़ी मेहनत करने वाले जेसीआई सदस्यों को जेसीआई पुरस्कारों से सम्मानित किया जाता है।
इस वर्ष जेसीआई एमएआईसी यूनाइटेड के कार्यक्रम निदेशक पूर्वी मुंद्रा और अभिजीत अग्रवाल थे। कमल पत्र पुरस्कार जेसीआई रायपुर मैक यूनाइटेड और जेडडीपीआर मार्केटिंग के संस्थापक अध्यक्ष जेसी स्पर्श लखिना को प्रदान किया गया है।
यह पुरस्कार जेसीआई एमएआईसी यूनाइटेड के सबसे सक्रिय सदस्य को दिया जाता है। यूथ आइकन पुरस्कार जेसीआई रायपुर माईक यूनाइटेड के पूर्व प्रभारी जेसी ऋषि दीवान पांडे को दिया गया है। यह पुरस्कार कॉलेज के प्रेरणास्रोत को दिया गया है।
जेसीआई माईक यूनाइटेड की सचिव जेसी सुहानी खंडेलवाल और जेसीआई माईक यूनाइटेड के निदेशक जेसी प्रखर शर्मा को उत्कृष्ट युवा व्यक्तित्व (ओवाईपी) पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। जेसीआई रायपुर माईक यूनाइटेड के प्रभारी जेसी अमोल देवांगन को टेन आउटस्टैंडिंग बिजनेस/इंडस्ट्रियलिस्ट प्रोफेशनल (टीओबीआईपी) अवार्ड 2023 से सम्मानित किया गया है।
श्री ईश्वर लाल अग्रवाल ने भी जेसीआई माईक यूनाइटेड के छात्रों के साथ अपना अनुभव साझा किया और कहा कि जब भी वह जेसीआई माईक यूनाइटेड में आते हैं तो उन्हें बहुत अच्छा महसूस होता है। अध्यक्ष श्री राजेश अग्रवाल ने छात्रों के साथ कुछ बातें कीं।