ताजा खबर

पीएम दौरे के दिन 3 को कांग्रेस का बस्तर बंद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 1 अक्टूबर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बस्तर दौरे से पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़ी मांग रखी है। उन्होंने कहा कि नगरनार संयंत्र को निजी कंपनियों को न बेचे, राज्य सरकार खरीदने के लिए तैयार है। श्री बघेल ने कहा कि बस्तर के किसानों ने जमीन एमएमडीसी को दी थी न कि निजी व्यक्ति को।
एनएमडीसी के नगरनार स्टील प्लांट के लोकार्पण के लिए पीएम नरेंद्र मोदी बस्तर आ रहे हैं। और उसी दिन प्लांट के विनिवेश के विरोध में कांग्रेस संगठन ने बस्तर बंद की घोषणा की है। रविवार को राजीव भवन में पत्रकार वार्ता में सीएम भूपेश बघेल, पीसीसी चीफ दीपक बैज ने इसकी घोषणा की। सीएम ने कहा कि प्लांट के लिए किसानों, आदिवासी और सरकारी जमीन एनएमडीसी को दिया गया था। उसका न पूरा मुआवजा मिला, न प्रभावितों का पुनर्वास हुआ है न नौकरी दी गई।
केंद्र ने अब इसे निजी हाथों में बेचने की तैयारी शुरू कर दी है। कांग्रेस 2017 से लगातार इसका विरोध कर रही है। विपक्ष में थे तो अशासकीय संकल्प और सरकार में आने के बाद शासकीय संकल्प पारित कर केंद्र को भेजा गया। केंद्र से आग्रह किया कि विनिवेश न करे। हमने यह भी कहा कि एमएमडीसी नहीं चला पा रहा है तो राज्य सरकार को दे दे। स्थापना में बीस हजार करोड़ खर्च हुए हैं। हम बजट में प्रावधान कर लेने तैयार हैं। लेकिन केंद्र ने माना नहीं और विनिवेश की घोषणा कर दी है।
सीएम ने कहा कि विनिवेश के ऐसा ईओआई जारी किया गया है कि राज्य भाग न ले सके। केंद्र के इस कदम से बस्तर में आक्रोश और चिंता है। इस ईओआई में टाटा, जिंदल, जेएसडब्लू, अडाणी समूह ने बिड किया है और कंपनी के प्रतिनिधि प्लांट इंस्पेक्शन के लिए आ रहे हैं।
भूपेश बघेल ने एक सवाल के जवाब में कहा कि राज्य सरकार ने तो यह भी मांग की थी कि केन्द्र सरकार का पब्लिक सेक्टर एमएमडीसी अगर नगरनार स्टील प्लांट नहीं चला सकता, तो उसे केन्द्र सरकार के ही एक दूसरे पब्लिक सेक्टर सेल को दे दिया जाए ताकि वह उसे भिलाई स्टील प्लांट की तरह चला ले, लेकिन उसे निजी लोगों को न बेचा जाए।
बघेल ने कहा कि तीन तारीख को पीएम मोदी बस्तर आ रहे है वे यह आश्वस्त करें कि प्लांट निजी हाथों में नहीं बिकेगा। हमारी मांग है कि एनएमडीसी नहीं चला पा रहा है तो सेल को दे दे। नहीं तो राज्य को दे दे। गवर्मेंट टू गवर्मेंट ट्रांसफर कर दें, टेंडर की भी जरूरत नहीं होगी। बघेल ने पूर्व सीएम रमन सिंह, भाजपा नेताओं से कहा कि वे बस्तर छत्तीसगढ़ के हित में पीएम से कहें कि नगरनार प्लांट न बेचे।
बस्तर के सांसद दीपक बैज ने कहा कि केंद्र सी यह तैयारी बस्तर की भावना के खिलाफ है। केंद्र,बोली में राज्य सरकार को भाग लेने से रोक रहा है। ताकि अपने चहेते उद्योगपति को बेच सके। बस्तर की ओर से मांग है कि पीएम तीन तारीख को घोषणा करें कि नगरनार नहीं बिकेगा। और एनएमडीसी का मुख्यालय बस्तर में स्थापित करे।
सीएम ने यह भी मांगा
एनएमडीसी ने घोषित सुपरस्पेशिलिटी अस्पताल स्थापित नहीं क्या है। इसलिए पीएम जगदलपुर में एम्स स्थापित करने की घोषणा करें।
पीएम के साथ विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी आ रहे हैं। वे जगदलपुर से जबलपुर विमान को दिल्ली तक संचालित करने की घोषणा करें। राज्य सरकार 1 करोड़ की प्रतिपूर्ति करने तैयार है।