अंतरराष्ट्रीय

अमेरिका का यूक्रेन को वादा,बजट में प्रावधान न होने के बावजूद जारी रहेगी सैन्य मदद
02-Oct-2023 9:25 AM
अमेरिका का यूक्रेन को वादा,बजट में प्रावधान न होने के बावजूद जारी रहेगी सैन्य मदद

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने यूक्रेन की मदद जारी रखने का वादा किया है.

अमेरिकी संसद में शटाडाउन को टालने के लिए पारित किए गए बिल में यूक्रेन की मदद के लिए मिलिट्री फंडिंग का कोई प्रावधान नहीं किया गया है. लेकिन जो बाइडन ने कहा कि यूक्रेन अभी भी अमेरिका की मदद की उम्मीद रख सकता है.

उन्होंने कहा,'' हम किसी भी परिस्थिति में यूक्रेन को दी जाने वाली अमेरिकी मदद को बाधित नहीं होने दे सकते.''

अमेरिका फरवरी 2022 में यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद अब तक 46 अरब डॉलर की सैन्य सहायता दे चुका है. फेडरल शटडाउन को रोकने के लिए अमेरिकी संसद में इस बार आखिरी वक्त पर जो बिल पारित किया गया उसमें यूक्रेन को छह अरब डॉलर की प्रस्तावित सैन्य सहायता का प्रस्ताव शामिल नहीं था.

शटडाउन को टालने के लिए बिल पारित न होने से फेडरल सरकार का कामकाज रुक जाता है. फंडिंग के कमी से फेडरल सरकार का प्रशासनिक कामकाज और सेवाएं रुक जाती और हजारों कर्मचारियों को बगैर वेतन के घर बैठना पड़ता. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news