अंतरराष्ट्रीय

मैक्सिको में गिरजाघर की छत ढही, नौ लोगों की मौत
02-Oct-2023 10:49 AM
मैक्सिको में गिरजाघर की छत ढही, नौ लोगों की मौत

सिउदाद मादेरो (मैक्सिको), 2 अक्टूबर। उत्तरी मैक्सिको में रविवार को सामूहिक प्रार्थना के दौरान एक गिरजाघर की छत ढह गई। इस घटना में कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई और करीब 50 अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि बचावकर्मी देर रात तक मलबे में पीड़ितों और जीवित बचे लोगों की तलाश करते रहे।

अधिकारियों के मुताबिक, गिरजाघर की छत ढहने से करीब 30 श्रद्धालुओं के मलबे में फंसे होने की आशंका है। बचावकर्मियों ने गिरी हुई छत के मलबे के नीचे जाकर फंसे लोगों की तलाश की और अधिकारियों ने जीवित बचे लोगों को खोजने के लिए खोजी कुत्तों की मदद ली।

तमौलिपस राज्य की पुलिस ने कहा कि घटना के वक्त करीब 100 लोग गिरजाघर में मौजूद थे और करीब 30 लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका है।

राज्य सुरक्षा प्रवक्ता के कार्यालय ने कहा कि रविवार देर रात को हुई घटना में नौ लोगों के मरने की पुष्टि हुई है। बताया जाता है कि हादसा गिरजाघर के कमजोर पड़ चुके ढांचे के कारण हुआ।

मैक्सिको बिशप परिषद ने शाम से पूर्व एक बयान जारी कर कहा कि ‘‘हम हादसे में जान गंवाने वाले लोगों और घायलों के लिए आयोजित प्रार्थना सभा में शामिल होंगे।’’

रोमन कैथोलिक डायोसिस ऑफ टैंपिको के बिशप जोस अरमांडो अल्वारेज ने कहा कि टैंपिको के बंदरगाह शहर के पास स्थित खाड़ी तटीय शहर स्यूदाद माडेरो के सांता क्रूज गिरजाघर में श्रद्धालुओं के प्रसाद लेने के दौरान छत गिर गई।

अल्वारेज के डायोसिस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, ‘‘ईश्वर की कृपा और बचाव टीम के काम के लिए धन्यवाद, मलबे के नीचे दबे लोगों को जीवित बाहर निकाला गया है। आइए उनके लिए प्रार्थना करते रहें।’’

डायोसिस ने बाद में पोस्ट किया कि कम से कम 50 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें चार महीने का बच्चा, पांच साल के तीन बच्चे और नौ साल के दो बच्चे शामिल हैं। उनकी हालत के बारे में तत्काल कोई जानकारी नहीं है।

तमौलिपस राज्य पुलिस ने कहा कि नेशनल गार्ड, राज्य पुलिस और राज्य नागरिक सुरक्षा कार्यालय एवं रेडक्रॉस की इकाइयां पीड़ितों को बचाने के लिए घटनास्थल पर मौजूद हैं।

स्थानीय मीडिया द्वारा प्रकाशित तस्वीरों में देखा जा सकता है कि गिरजाघर कंक्रीट और ईंट से बना था और उसकी छत के कुछ हिस्से जमीन पर गिरे हुए थे।

एपी सुरभि पारुल पारुल 0210 0932 सिउदादमादेरो (एपी)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news