अंतरराष्ट्रीय

बाइडेन ने कांग्रेस के कानूनों को 'अमेरिका के लिए अच्छी खबर' बताया
02-Oct-2023 12:32 PM
बाइडेन ने कांग्रेस के कानूनों को 'अमेरिका के लिए अच्छी खबर' बताया

वाशिंगटन, 2 अक्टूबर । अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने सतत संकल्प विधेयक के तहत सरकारी खजाने से संघीय एजेंसियों तक 45 दिनों के फंड प्रवाह को रोकने पर कांग्रेस के जुड़वां कानून की सराहना करते हुए कहा, "यह अमेरिका के लिए एक अच्छी खबर है"। विधेयकों ने सरकारी शटडाउन को अस्थायी रूप से टाल दिया है।

बाइडेन ने सीनेट 88-9 और हाउस 335-81 द्वारा पारित जुड़वां कानूनों पर हस्ताक्षर किए, जिन्हें पहले स्पीकर केविन मैक्कार्थी ने सदन में पेश किया और डेमोक्रेट और उदार विचारधारा वाले रिपब्लिकन की मदद से पारित किया, जो सरकार को संघीय एजेंसियों को भुगतान करने के लिए धन निकालने की अनुमति देता है। 17 नवंबर को 45 दिन की अवधि में लेकिन यूक्रेन के लिए फंडिंग को बाहर रखा गया। कुल फंडिंग 16 अरब  डॉलर थी।

व्हाइट हाउस द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि 30 सितंबर को राष्ट्रपति ने कानून पर हस्ताक्षर किए : एचआर 5860, जो संघीय सरकार की परियोजनाओं को जारी रखने के लिए संघीय एजेंसियों को 17 नवंबर, 2023 तक वित्तीय वर्ष विनियोग प्रदान करता है और कई समाप्त होने वाले प्राधिकरणों का विस्तार करता है।

सीनेट ने यूक्रेन के वित्त पोषण के लिए 6 अरब डॉलर और राष्ट्रीय आपदा राहत कोष के लिए 6 अरब डॉलर जोड़कर सदन विधेयक को मंजूरी दे दी।

सरकारी व्यय में 30 प्रतिशत की कटौती की मांग करने वाला मूल रिपब्लिकन प्रायोजित बिल गिर गया और मैक्कार्थी ने आखिरी मिनट में एक स्पष्ट स्टॉपगैप बिल पेश किया, जिसमें सैन्य और मानवीय उद्देश्यों के लिए यूक्रेन को सहायता शामिल नहीं थी।

व्हाइट हाउस की मांग के अनुसार जीओपी ने यूक्रेन के लिए किसी भी फंडिंग का लगातार विरोध किया था।

व्हाइट हाउस की वेबसाइट पर पोस्ट किए गए एक प्रेस बयान में बाइडेन ने कहा कि सदन और सीनेट में द्विदलीय बहुमत ने सरकार को खुला रखने के लिए मतदान किया, जिससे एक अनावश्यक संकट को रोका जा सके, जिससे लाखों मेहनती अमेरिकियों को अनावश्यक पीड़ा हो सकती थी।

बाइडेन ने कहा, "यह बिल सुनिश्चित करता है कि सक्रिय-ड्यूटी सैनिकों को भुगतान मिलता रहेगा, लाखों महिलाओं और बच्चों को महत्वपूर्ण पोषण सहायता मिलती रहेगी, और भी बहुत कुछ। यह अमेरिकी लोगों के लिए अच्छी खबर है।“

अमेरिकी राष्ट्रपति ने आगे कहा : "हम किसी भी हालात में यूक्रेन के लिए अमेरिकी समर्थन को बाधित करने की अनुमति नहीं दे सकते। मुझे पूरी उम्मीद है कि स्पीकर यूक्रेन के लोगों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता रखेंगे और इस महत्वपूर्ण क्षण में यूक्रेन की मदद के लिए जरूरी समर्थन सुरक्षित रखेंगे।"  (आईएएनएस)।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news