अंतरराष्ट्रीय

सऊदी अरब ने की स्वीडन में कुरान जलाने की निंदा
02-Oct-2023 12:34 PM
सऊदी अरब ने की स्वीडन में कुरान जलाने की निंदा

रियाद, 2 अक्टूबर  सऊदी अरब ने स्वीडिश शहर माल्मो में इस्लामी पवित्र पुस्तक कुरान की प्रति को जलाने की कड़ी निंदा की है। उसका कहना है कि यह कदम "स्थानीय अधिकारियों की जानकारी में" उठाया गया।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने सऊदी प्रेस एजेंसी के हवाले से बताया कि सऊदी विदेश मंत्रालय ने रविवार को ऐसे अपमानजनक कृत्यों को अस्वीकार करते हुए कहा कि इस तरह के कदम ने दुनिया भर में लाखों मुसलमानों की भावनाओं को भड़काया है।

मंत्रालय ने स्वीडिश अधिकारियों से कुरान के अपमान को रोकनेे और दोषि‍यों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

इराकी मूल के सलवान मोमिका नामक व्यक्ति ने शनिवार को माल्मो में कुरान के पन्ने फाड़ दिए और उसे जला दिया। स्वीडिश मीडिया ने बताया कि स्वीडिश पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया और कुछ अन्य लोगों को वापस भेज दिया, जिन्होंने इस कदम को रोकने की कोशिश की थी।

पिछले महीनों में, स्वीडन, डेनमार्क और नीदरलैंड सहित कई देशों में इस्लाम विरोधी व्यक्तियों या समूहों द्वारा कुरान का बार अपमान किया गया है। (आईएएनएस)। 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news