कारोबार

मैट्स विश्वविद्यालय में नवप्रवेशी विद्यार्थियों हेतु ओरिएंटेशन प्रोग्राम
02-Oct-2023 2:35 PM
मैट्स विश्वविद्यालय में नवप्रवेशी विद्यार्थियों हेतु ओरिएंटेशन प्रोग्राम

रायपुर, 2 अक्टूबर। मैट्स विश्वविद्यालय अपनी शैक्षिक एवं सामाजिक दायित्वों के निर्वहन में अपनी अमूल्य भूमिका का निर्वाह करते हुए विश्वविद्यालय के नवप्रवेशी विद्यार्थियों हेतु ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया जिसमें विश्वविद्यालय के विभिन्न संकायों के नवप्रवेशी विद्यार्थियों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया ने उत्साह पूर्वक भाग लिया।

 कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा में दीप प्रज्वलन के साथ हुआ । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मैट्स विश्वविद्यालय की कुलाधिपति श्री गजराज पगारिया जी थे उन्होंने अपने उद्बोधन में छात्रों को कॉलेज की पढ़ाई के साथ नैतिक मूल्यों की शिक्षा पर भी बल देने को कहा उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा यदि हम सकारात्मक विचारधारा के साथ किसी कार्य को यदि करते हैं तो वह निश्चित ही सफल होता है तथा सकारात्मक सोच को उन्होंने एक ऐसा सौदा बताया जिनका मुनाफा सदैव फायदे के रूप में होता है ।

विद्यार्थियों को उन्होंने हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया । तत्पश्चात मैट्स विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉक्टर केपी यादव ने विद्यार्थियों को उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि विद्यार्थियों को नूतन प्रयोग करते रहने चाहिए तथा उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को कॉलेज की पढ़ाई के साथ यूपीएससी तथा पीएससी जैसे परीक्षाओं की तैयारी करने की सीख प्रदान की ।

 तत्पश्चात मैट्स विश्वविद्यालय के कुल सचिव श्री गोकुलानंद पंडा जी ने नवप्रवेशी विद्यार्थियों को स्कूली शिक्षा से विश्वविद्यालय शिक्षा में आने पर जो बदलाव आते हैं उसे पर प्रकाश डाला।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news