कारोबार

एनएमडीसी में मेगा स्वच्छता अभियान और पेंटिंग स्पर्धा
02-Oct-2023 2:36 PM
एनएमडीसी में मेगा स्वच्छता अभियान और पेंटिंग स्पर्धा

हैदराबाद, 2 अक्टूबर।  देश के सबसे बड़े लौह अयस्क उत्पादक, एनएमडीसी ने आज 1 अक्टूबर 2023 को अपने प्रधान कार्यालय और देश भर में अपनी परियोजनाओं और क्षेत्रीय कार्यालयों में एक मेगा स्वच्छता अभियान का आयोजन किया। यह पहल एनएमडीसी द्वारा 15 सितंबर 2023 से 2 अक्टूबर 2023 तक मनाए जा रहे स्वच्छता ही सेवा, विशेष अभियान 3.0 के तहत की गई।

गांधी जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों की शुआत में माननीय प्रधानमंत्री जी ने 1 अक्टूबर को सभी नागरिकों द्वारा सामूहिक रूप से स्वच्छता के लिए 1 घंटे के श्रमदान की अपील की ताकि बापू को उनकी जयंती की पूर्व संध्या पर स्वच्छांजलि प्रदान की जा सके। महात्मा गांधी को उनकी जयंती की पूर्व संध्या पर स्वच्छांजलि के माध्यम से श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए, राष्ट्रीय खनिक अपनी सभी प्रमुख परियोजनाओं- किरंदुल, बचेली, दोणिमलै और पन्ना में बड़े पैमाने पर स्वच्छता अभियान चला रहा है और प्रभात फेरी निकाल रहा है।

प्रत्येक परियोजना ने जन भागीदारी के माध्यम से क्रमश: एक -एक गांव को स्वच्छ करने की जिम्मेदारी ली। एनएमडीसी के कर्मचारियों ने आज एनएमडीसी मुख्यालय में उल्लेखनीय स्वच्छता अभियान के दौरान स्वच्छता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता का प्रदर्शन किया। विभिन्न परियोजनाओं और क्षेत्रीय कार्यालयों के कर्मचारियों ने भी स्वच्छता गतिविधियों में भाग लिया और जिम्मेदार नागरिकों के रूप में योगदान दिया।

प्रधानमंत्री के कचरा मुक्त भारत के दृष्टिकोण के समर्थन में, एनएमडीसी ने अपने प्रधान कार्यालय, हैदराबाद में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत छात्रों के लिए एक पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की। प्रतियोगिता का उद्देश्य युवा प्रतिभाओं को शामिल करके जन जागरूकता को बढ़ाना था। अपनी मौलिकता और नवाचार के साथ, प्रतिभागियों ने अपनी कलाकृति के माध्यम से अपनी प्रतिभा और जुनून का प्रदर्शन किया।

इस अवसर पर श्री सत्येंद्र राय, अधिशासी निदेशक (कार्मिक एवं प्रशा) ने कहा,एनएमडीसी को स्वच्छ भारत मिशन का सक्रिय भागीदार होने पर गर्व है और यह समय-समय पर अपने प्रधान कार्यालय और परियोजनाओं में बड़े पैमाने पर स्वच्छता और वृक्षारोपण अभियान आयोजित करता है। एक जिम्मेदार खनिक के रूप में, हमें अपने -अपने स्थानों पर स्वच्छता कार्य की जिम्मेवारी लेना चाहिए और हरित और टिकाऊ भविष्य सुनिश्चित करने के लिए पर्यावरण के अनुकूल प्रथाओं को

अपनाना चाहिए।

स्वच्छ और हरित राष्ट्र के लिए स्वच्छता की आवश्यकता पर जोर देते हुए, एनएमडीसी ने कार्यस्थल पर विभिन्न सफाई

गतिविधियों, कार्यालयों और विद्यालयों में जागरूकता कार्यक्रमों और सार्वजनिक स्थानों जैसे टाउनशिप, बाजारों, बस स्टॉप

और अन्य सार्वजनिक स्थानों में स्वच्छता पहल का आयोजन किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news