कारोबार

बिलासपुर, 2 अक्टूबर। स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत रेल मंत्रालय द्वारा 1 अक्टूबर, 2023 को सुबह 10 बजे एक व्यापक स्वच्छता अभियान चलाई गई । इस अभियान में रेलवे के अधिकारियों, कर्मचारियों एवं स्वयंसेवकों ने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि के रूप में एक घंटे का श्रमदान किया । इस विशाल स्वच्छता अभियान में पूरे देश में भारतीय रेलवे में लगभग 20,000 कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
इसी कड़ी में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में आज सुबह 10 बजे 168 स्थानों पर इस अभियान को चलाया गया, जिसमें बिलासपुर रेल मंडल में 39 स्थानों पर,रायपुर रेल मंडल में 38 स्थानों पर तथा नागपुर रेल मंडल में 91 स्थानों पर इस व्यापक स्वच्छता अभियान को चलाया गया। बिलासपुर स्टेशन में अपर महाप्रबंधक के नेतृत्व में व्यापक स्वच्छता अभियान चलाया गया, जिसमें 500 से भी अधिक अधिकारियों, कर्मचारियों तथा विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं के स्वयंसेवकों के हिस्सा लेकर साफ-सफाई एवं स्वच्छता के लिए श्रमदान किया ।
यह अभियान दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के इलेक्ट्रिक लोको शेड, बिलासपुर, कंट्रोल ऑफिस, बिलासपुर, रायपुर स्टेशन, डबल्यूआरएस कालोनी रायपुर, दुर्ग कोचिंग डिपो, इतवारी स्टेशन, क्रू लॉबी एवं रनिंग रूम – बिलासपुर, रायगढ़, ब्रजराजनगर, कोरबा, शहडोल, बिजुरी, पेंड्रा रोड, खरसिया, सूरजपुर एवं गोंदिया आदि के साथ-साथ अन्य जगहों पर इस व्यापक स्वच्छता अभियान को चलाया गया । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के विभिन्न स्थानों पर आज चलाये गए व्यापक स्वच्छता अभियान में 70000 से भी अधिक रेलकर्मियों व स्वयंसेवकों ने भाग लिया ।
स्वच्छ भारत अभियान में अपनी भूमिका एवं इसके सफल कार्यान्वयन को सुनिश्चित करने के लिए भारतीय रेलवे द्वारा 15.09.23 से 02.10.23 तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है । स्वच्छता ही सेवा अभियान 2023 की थीम कचरा मुक्त भारत है ।