कारोबार

रायपुर, 2 अक्टूबर। पंजाब नैशनल बैंक, अंचल कार्यालय रायपुर द्वारा 1 अक्टूबर 2023 को श्री वी श्रीनिवास, अंचल प्रबंधक, पंजाब नैशनल बैंक अंचल कार्यालय, रायपुर की अध्यक्षता में प्रात:10.00 बजे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 154 वीं जयंती के उपलक्ष्य में श्रमदान कार्यक्रम नया रायपुर सेक्टर 27 में आयोजित किया गया।
पंजाब नैशनल बैंक के अंचल प्रबंधक, श्री वी श्रीनिवास जी ने बैंक के समस्त स्टाफ सदस्यों एवं आम नागरिकों को सामूहिक रूप से स्वच्छता के लिए 1 घंटे के श्रमदान की अपील की, जो गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर ही राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को स्वच्छांजलि थी। स्वच्छता ही सेवा अभियान पर अपने विचार रखते हुए उन्होंने कहा, हम सभी समय निकालकर स्वच्छता से जुड़े इस अभियान में पूर्ण सहयोग करें। अपनी गली, आस-पड़ोस, पार्क, सार्वजनिक स्थान पर इस स्वच्छता अभियान में शामिल हो सकते हैं।
धार्मिक स्थानों से लेकर राजमार्गों तक, सार्वजनिक स्थानों से लेकर घरों तक, अब कचरा मुक्त भारत का समय है। हमें इस अभियान में अपनी सक्रिय भूमिका निभानी होगी। स्वच्छ भारत अभियान एक विशाल जन आंदोलन है जिसका उद्देश्य भारत को स्वच्छ बनाना है। श्रमदान कार्यक्रम में पंजाब नैशनल बैंक, रायपुर शहर के समस्त वरिष्ठ अधिकारीगण एवं स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।