कारोबार

कांकेर, 2 अक्टूबर। भारत सरकार स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, नई दिल्ली द्वारा दिए गए के निर्देश के परिपालन में नगर के स्थानीय जे. पी. इंटरनेशनल स्कूल में थीम स्वच्छता सेवा अभियान के अंतर्गत ‘स्वच्छांजलि यात्रा का आयोजन नगर के सरंगपाल सहित आसपास के इलाकों में किया गया।
स्वच्छता ही सेवा नारे के साथ इस अभियान का शुभारंभ वर्तमान प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा ने 2 अक्टूबर 2014 को स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत की थी। जिसका मुख्य उद्देश्य भारत को स्वच्छ और स्वस्थ बनाना है।
यह अभियान महात्मा गांधी के स्वच्छता के महत्वपूर्ण संदेश को आगे बढ़ाने का प्रयास है और भारतीय समाज को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का हिस्सा है। इस अभियान का उद्देश्य हमारे घर, हमारे घर के आसपास के क्षेत्र और पूरे देश को साफ सुथरा बनाना है। भारत को ‘स्वच्छ भारत’ बनाने का सपना महात्मा गांधी जी का था। सबसे बड़ी बात यह है कि यह अभियान भारत का सबसे बड़ा स्वच्छता अभियान है।
इस अभियान के अंतर्गत नगर के सरंगपाल सहित आस- पास के गाँवों में संस्था के सभी शिक्षकों एवं विद्यार्थियों द्वारा स्वच्छता का शपथ लेते हुए इस अभियान के अंतर्गत जन जन को जागरूक करने स्वच्छता संबधित नारे लगाते हुए जागरूकता रैली निकाली।
स्वच्छता श्रमदान सेवा अंतर्गत मौके पर स्कूल कैंपस सहित, नगर के आसपास के गांव तथा सडक़ के किनारे की गंदगी की स्वच्छता अभियान चलाकर साफ-सफाई की गई ।
साथ ही अपने आस-पास के वातावरण को साफ़ व स्वच्छ बनाने के लिए लोगों से आह्वान का लोगों को जागरूक किया गया।
इस अभियान के अंतर्गत संस्था के सभी विद्यार्थियों के लिए एक तारीख, एक घंटा, एक साथ की गतिविधि का आयोजन भी किया गया।
इस अवसर पर संस्था प्राचार्य श्री रितेश चौबे , उप-प्राचार्य श्री विजयन सहित संस्था के समस्त शिक्षक- शिक्षिकाओं तथा बड़ी संख्या में विद्यार्थी मौजूद थे।