कारोबार

रुमेटोलॉजी पर सम्मेलन में प्रदेश के 200+ डॉक्टरों की भागीदारी
10-Nov-2023 2:22 PM
रुमेटोलॉजी पर सम्मेलन में प्रदेश के 200+ डॉक्टरों की भागीदारी

रायपुर, 10 नवंबर। छत्तीसगढ़ एसोसिएशन ऑफ फिजिशियन के बैनर तले, 5 नवंबर  को रुमेटोलॉजी पर एक वृहद् सम्मेलन का संदर आयोजन हुआ। इसमें छत्तीसगढ़ के लगभग 200 से अधिक डॉक्टरों ने भाग लिया। 

रुमेटोलॉजी के क्षेत्र में विशेषज्ञ, कोलकाता से डॉ. अरूप कुंडू, कालीकट से डॉ. विनोद रवींद्रन, हैदराबाद से डॉ. कीर्ति तलारी, तिरुपति से डॉ. दामोदरन और इंदौर से डॉ. सौरभ मालवीय ने शानदार एजुकेशनल स्पीच दिया और सभी डॉक्टरों ने रुमेटोलॉजी के ऊपर कई विषयो (गठिया, ल्यूपस, गाउट, मांसपेशियों के रोग ) पर अपना विचार विमर्श किया। 

आयोजन के अध्यक्ष डॉ. अरुण केडिया के अनुसार, इन बीमारियों का प्रचलन बढ़ रहा है और डॉक्टरों के बीच जागरूकता बढ़ाना जरूरी है। सचिव डॉ. अमित दुआ ने बताया कि इन जटिल बीमारियों से निपटने के लिए कुछ नई आशाजनक दवाओं के साथ इस क्षेत्र में बहुत सारे शोध चल रहे हैं। 

डॉ अरुण केडिया ने आगे बताया कि विभिन्न मेडिकल कॉलेजों के पोस्ट ग्रेजुएट छात्रों की अच्छी भागीदारी रही। डॉ. केडिया हर साल इस बैठक का आयोजन करते रहे हैं और इन प्रयासों से छत्तीसगढ़ में रुमेटोलॉजी के बारे में जागरूकता बढ़ी है।
 


अन्य पोस्ट