कारोबार

49वें स्थापना दिवस में एनटीपीसी द्वारा नवीकरणीय ऊर्जा और नई प्रौद्योगिकियों को अपनाने पर ध्यान
10-Nov-2023 2:23 PM
49वें स्थापना दिवस में एनटीपीसी द्वारा नवीकरणीय ऊर्जा और नई प्रौद्योगिकियों को अपनाने पर ध्यान

रायपुर, 10 नवंबर। एनटीपीसी का 49वां स्थापना दिवस नया रायपुर में उत्साहपूर्वक मनाया गया एनटीपीसी का 49वां स्थापना दिवस 07 नवंबर, 2023 को नया रायपुर में उत्साहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर, मुख्य अतिथि, श्री सी शिवकुमार, क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (डब्ल्यूआर-ढ्ढढ्ढ, यूएसएससी और ऐश एनआई) ने एनटीपीसी ध्वज फहराया ।

इसके बाद उपस्थित सभी कर्मचारियों ने एनटीपीसी गीत गाया। सभा को संबोधित करते हुए, श्री शिवकुमार ने पिछले 48 वर्षों के दौरान एनटीपीसी के गौरवशाली इतिहास और देश के विकास में इसके योगदान पर प्रकाश डाला। 

उन्होंने नवीकरणीय ऊर्जा और नई प्रौद्योगिकियों को अपनाने पर ध्यान देने के साथ एनटीपीसी की नई पहलों और उपलब्धियों पर भी बात की। मुख्य अतिथि ने अपने भाषण में वाणिज्यिक, एकीकृत साझा सेवा केंद्र (यूएसएससी), स्टेशन इंजीनियरिंग, कॉर्पोरेट प्रचालन सेवाएं, ऐश नई पहल, सीएसआर आदि के क्षेत्र में एनटीपीसी नया रायपुर की उपलब्धि पर भी बात की। श्री शिवकुमार ने भविष्य के अवसरों और चुनौतियों के अलावा पश्चिमी क्षेत्र- ढ्ढढ्ढ में एनटीपीसी पावर प्लांट के प्रदर्शन पर भी प्रकाश डाला। 

उन्होंने पर्यावरण को समृद्ध बनाने के लिए ऐश यूटिलाइजेशन और फ्लू गैस डिसल्फराइजेशन (एफजीडी) जैसी पहल पर भी बात की। इस अवसर पर, गणमान्य व्यक्तियों ने केक काटा और इस अवसर को यादगार बनाने के लिए गुब्बारा छोड़ा।

बाद में, सभी कर्मचारियों ने एनटीपीसी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक के भाषण के लाइव टेलीकास्ट में शामिल हुए । इस अवसर पर, श्री अरिंदम सिन्हा, कार्यकारी निदेशक (प्रचालन सेवाएं); अर्पिता महिला समिति की अध्यक्ष श्रीमती सी पद्मजा और अन्य पदाधिकारी; एनटीपीसी के अधिकारी एवं अन्य लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news