कारोबार

दिवाली शॉपिंग मेला में आकर्षक हैंडलूम-हेंडीक्राफ्ट रेंज उपलब्ध
11-Nov-2023 3:16 PM
दिवाली शॉपिंग मेला में आकर्षक हैंडलूम-हेंडीक्राफ्ट रेंज उपलब्ध

रायपुर, 11 नवंबर। पंडरी क्लॉथ मार्केट, गेट नंबर-8 के सामने, गुजराती स्कूल के पास हैण्डलूम एण्ड हैण्डीक्राफ्ट का शुभारम्भ हुआ. हजारों वस्तुओं और देश के अनेक राज्यों के शिल्पकारों की आकर्षक रेंज की प्रदर्शित वस्तुओं से  सुसज्जित इस आयोजन में एक से बढक़र एक आयटम्स जैसे - साड़ी, सूट, ज्वेलरी, कॉस्मेटिक, पर्स, एसेसरीज, कारपेट, फर्नीचर, किचनवेयर, होम डेकोर,  हेल्थकेयर, हर्बल प्रॉडक्ट आदि उपलब्ध है. आगामी त्योहार को देखते हुये एक से बढक़र एक घरेलू उत्पाद प्रदर्शित की गयी है। 

उपरोक्त जानकारी एक्सपो के संचालक ने दी. उन्होंने बताया कि इस आयोजन में हैण्डलूम,  हैण्डीक्राफ्ट, फैशन, लाईफ स्टाईल, होम डेकोर, फर्नीचर व एसेसरीज की विशाल श्रृंखला  किफायती दरों में उपलब्ध हैं. एक्सपो में मुख्य आकर्षण के रुप में  नक्काशीदार फर्नीचर, भागदोई के कार्पेट, लुधियाना के वूलन बाजार,  खुर्जा की क्रॉकरी,  मुंबई की ज्वेलरी,  पंजाब की फुलकारी सूट आदि आकर्षक रेंज में उपल ब्ध है। 
 


अन्य पोस्ट