कारोबार

एनएमडीसी ने किया दूसरी तिमाही और छमाही में मजबूत प्रदर्शन
16-Nov-2023 3:21 PM
एनएमडीसी ने किया दूसरी तिमाही और छमाही में मजबूत प्रदर्शन

हैदराबाद, 16 नवम्बर। भारत के सबसे बडे लौह अयस्क उत्पादक एनएमडीसी ने वित्त वर्ष 23-24 की दूसरी तिमाही में टर्नओवर और पीबीटी में क्रमश: 21 प्रतिशत और 18 प्रतिशत की वृद्धि के साथ मजबूत वित्तीय प्रदर्शन किया। एनएमडीसी ने 8.86 मिलियन टन का उत्पादन और 9.57 मिलियन टन बिक्री करके उत्पादन और बिक्री में क्रमश: 25 प्रतिशत और 14 प्रतिशत की वृद्धि के साथ शानदार प्रदर्शन दर्ज किया, जो दूसरी तिमाही में अपने पिछले रिकॉर्ड को पार कर गया है।

वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही में एनएमडीसी का टर्नओवर 4,014 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 3,328 करोड़ रुपये था। वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही में एनएमडीसी का कर पूर्व लाभ (पीबीटी) 1,407 करोड़ रुपये है, जबकि 2022-23 की दूसरी तिमाही के दौरान यह 1,188 करोड़ रुपये था। यह 18 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है। 2023-24 की दूसरी तिमाही में कर पश्चात लाभ (पीएटी) 16 प्रतिशत बढक़र 1,028 करोड़ रुपये हो गया, जो 2022-23 की दूसरी तिमाही के दौरान 889 करोड़ रुपये था।

वित्त वर्ष 23-24 की पहली छमाही के दौरान एनएमडीसी का कारोबार 9,409 करोड़ रुपये और पीबीटी 3,608 करोड़ रुपये है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि की तुलना में क्रमश: 16 प्रतिशत और 15 प्रतिशत अधिक है। एनएमडीसी ने लौह अयस्क का 19.56 मिलियन टन का उत्पादन और 20.55 मिलियन टन बिक्री करके ऐतिहासिक अर्ध-वार्षिक प्रदर्शन दर्ज किया है। विगत वर्ष की समान अवधि में उत्पादन में 22त्न और बिक्री के  आंकड़ों में 27त्न की महत्वपूर्ण वृद्धि के साथ, एनएमडीसी ने स्थापना के बाद से अबतक पहली छमाही के अपने अद्वितीय प्रदर्शन के साथ नए बेंचमार्क स्थापित किए हैं।

प्रदर्शन पर टिप्पणी करते हुए श्री अमिताभ मुखर्जी, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक (अतिरिक्त प्रभार) ने कहा, एनएमडीसी ने उल्लेखनीय वृद्धि के साथ पहली छमाही और दूसरी तिमाही में शानदार प्रदर्शन दर्ज किया है और हमारे आंकड़े अगले वित्त वर्ष तक 50 मिलियन टन प्राप्त करने के हमारे लक्ष्य को मजबूती प्रदान करते हैं।

हमारी पहल सतत विकास, बढ़ी हुई लाभप्रदता और घरेलू उद्योग में एक मजबूत बाजार उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए हमारी रणनीतियों के साथ जुड़ी हुई है। वॉल्यूम और परिचालन दक्षता के अनुकूलन पर जोर देने से हम गतिशील बाजार में अपनी अग्रणी स्थिति जगह बनाए रखने के लिए अनुकूल स्थिति में हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news