कारोबार

बाल्को मेडिकल सेंटर ने वर्ष 2023 में कॉस्मेटिक और कार्यात्मक परिणाम के साथ 100 लोगों का जीवन किया बेहतर
19-Nov-2023 2:27 PM
बाल्को मेडिकल सेंटर ने वर्ष 2023 में कॉस्मेटिक और कार्यात्मक परिणाम के साथ 100 लोगों का जीवन किया बेहतर

रायपुर, 19 नवंबर। बाल्को मेडिकल सेंटर ने बताया कि अत्याधुनिक उन्नत माइक्रोसर्जिकल तकनीकों के साथ, प्लास्टिक और रिकंस्ट्रक्टिव सर्जरी विभाग ने बाल्को मेडिकल सेंटर, नया रायपुर में वर्ष 2023 का 100वां माइक्रोवैस्कुलर पुनर्निर्माण किया। यह एक उल्लेखनीय उपलब्धि है, खासकर इसलिए क्योंकि 100 सर्जरी में से अधिकांश माइक्रोवैस्कुलर पुनर्निर्माण सिर और गर्दन, स्तन और अंगों के उन्नत कैंसर के परिणामस्वरूप होने वाले बहुत जटिल दोषों के लिए किए गए हैं।

बाल्को मेडिकल सेंटर ने बताया कि रेडियोथेरेपी के पूरा होने के बाद बार-बार होने वाले कैंसर के लिए कुछ पुनर्निर्माण किए गए हैं, जिससे सर्जरी और भी अधिक चुनौतीपूर्ण हो गई है। बीएमसी में मेडिकल ऑन्कोलॉजी में चिकित्सा निदेशक और वरिष्ठ सलाहकार डॉ. भावना सिरोही ने कहा, जैसा कि हम इस वर्ष अपने 100वें माइक्रोवैस्कुलर पुनर्निर्माण के पूरा होने का जश्न मना रहे हैं, हम उस प्रतिबद्धता और विशेषज्ञता के प्रमाण के रूप में खड़े हैं जो हमें प्रेरित करती है। 

बाल्को मेडिकल सेंटर ने बताया कि प्रत्येक सर्जरी आशा और उपचार की यात्रा रही है। ये सर्जरी कैंसर रोगियों को उनके घावों को ठीक करने, उनके खोए हुए रूप और कार्य को वापस पाने में मदद करती हैं, और बदले में, सामान्य सामाजिक और व्यावसायिक जीवन में लौटने में मदद करती हैं। जहां सर्जिकल ऑन्कोलॉजी रोगी के शरीर से कैंसर को हटाकर बीमारी का इलाज करती है, वहीं प्लास्टिक सर्जरी जीवन की गुणवत्ता में सुधार करते हुए पैदा हुए खालीपन को ठीक करती है।

बाल्को मेडिकल सेंटर ने बताया कि माइक्रोवैस्कुलर रिकंस्ट्रक्शन कैंसर सर्जरी के बाद सर्जिकल दोषों के पुनर्वास के लिए उपलब्ध सबसे उन्नत सर्जिकल विकल्पों में से एक है। यह एक संवहनी सूक्ष्मदर्शी सर्जरी है जिसमें माइक्रोस्कोप की आवश्यकता होती है, जो मध्य भारत में कम बार की जाती है। बीएमसी यह विशेष प्रक्रिया प्रदान करने वाले उन्नत कैंसर देखभाल अस्पतालों में से एक है। 

बाल्को मेडिकल सेंटर में सर्जिकल और क्लिनिकल ऑन्कोलॉजी के निदेशक डॉ. मौ रॉय ने टिप्पणी की, समर्पित मेडिकल ऑन्कोलॉजी और रेडिएशन ऑन्कोलॉजी के साथ संयुक्त होने पर सफलता दर कई गुना बढ़ जाती है। 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news