ताजा खबर

मुख्यमंत्री और अफसरों के कारण हो रही देरी- पेंशनर्स
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 20 नवंबर। छत्तीसगढ़ राज्य संयुक्त पेंशनर फेडरेशन के प्रदेश संयोजक तथा भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ छत्तीसगढ़ प्रदेश के प्रांताध्यक्ष वीरेन्द्र नामदेव ने भारत निर्वाचन आयोग को एक्स में पोस्ट कर छत्तीसगढ़ राज्य को डीए/डीआर भुगतान की तुरन्त अनुमति देने की मांग की है।
उन्होंने बताया है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 8 नवंबर को एक्स पोस्ट में कहा था कि "डीए के लिए निर्वाचन आयोग से विधिवत अनुमति प्राप्त करने निर्देश दिया है।परन्तु दीपावली के पूर्व दिए गए इस संदेश पर ऐसा प्रतीत होता है वित्त विभाग ने प्रस्ताव भेजने में जानबूझकर विलम्ब कर दिया। इसीलिए दीपावली के पूर्व और दीपावली के बाद भी अनुमति का अता पता नहीं है। एक्स के पोस्ट में राजस्थान को अनुमति देने के बाद छत्तीसगढ़ को अनुमति देने में विलम्ब पर निर्वाचन आयोग की नीति पर प्रश्न उठाया है।
भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ के जिला पदाधिकारी द्रोपदी यादव,जे पी मिश्रा,पूरनसिंह पटेल, अनिल गोल्हानी, बी एस दसमेर,बी के वर्मा,आर एन ताटी,दिनेश उपाध्याय, आर जी बोहरे,सी एम पांडेय,राकेश जैन,महेश पोद्दार,ओ पी भट्ट,बसंत गुप्ता,पिताम्बर पारकर,हेमंत टांकसाले,नागेश कापेवार,प्रवीण त्रिवेदी, डॉ पी आर धृतलहरे,एच एल नामदेव,के आर राजपूत,विनोद जैन, जे पी भारतीय,गायत्री गोस्वामी,अनूप डे, सी एल चंद्रवँशी, आई सी श्रीवास्तव, शैलेन्द्र कुमार सिंह,रामचंद्र नामदेव,शरद अग्रवाल,डॉ एस पी वैश्य,बी डी उपाध्याय,बी एल यादव,नरसिंग राम,आर के नारद, प्रदीप सोनी,सुरेश शर्मा,एस के चिलमवार,लोचन पांडेय,सुरेश मिश्रा,एस के एस श्रीवास्तव,आलोक पांडेय,तीरथ यादव, एस बी नायक , प्रभुदयाल पटवा,रमेशचन्द्र नन्दे,जगदीश सिंह,उर्मिला शुक्ला,कुंती राणा, वन्दना दत्ता,परसराम यदु,अनूप योगी,ओ डी उपाध्याय,बी एल गजपाल,एन के भटनागर, डी के त्रिपाठी, एम आर शास्त्री, मीता मुखर्जी, सोमेश्वर प्रसाद तिवारी,हरेंद्र चंद्राकर, इलियास मोहम्मद शेख, व्ही टी सत्यम, रैमन दास झाड़ी, मो. अय्यूब खान, रविशंकर शुक्ला, गुज्जा रमेश, सुरेश कुमार घाटोडे, लोकचंद जैन,नागेंद्र सिंह आदि ने डीए/डीआर देने में विलम्ब के लिए मुख्यमंत्री और अधिकारियों जम्मेदार ठहराते हुए भारत निर्वाचन आयोग से एरियर सहित तुरंत 4% डीए /डीआर की अनुमति देने की मांग किया है।