ताजा खबर
भाजपा के क्षेत्रीय संगठन महामंत्री जम्वाल की फर्जी आईडी, फौरन कार्यवाही की मांग
20-Nov-2023 8:45 PM

रायपुर, 20 नवंबर। प्रदेश भाजपा विधि प्रकोष्ठ के संयोजक जेपी चंद्रवंशी ने सिविल लाइन थाने में शिकायत की है कि पार्टी के क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जम्वाल के नाम से किसी ने फेसबुक अकाउंट बनाकर राजनीतिक दुराग्रहवश इसका दुरुपयोग कर रहा है। मिली है कि जबकि यह फेसबुक अकाउंट श्री जम्वाल द्वारा संचालित नहीं किया जाता और इससे उनका कोई भी संबंध नही है। चंद्रवंशी को आशंका है कि राजनीतिक कारणों से किन्हीं असमाजिक तत्वों के द्वारा उनके नाम का दुरुपयोग कर मैसेंजर से अन्य लोगों को राहुल गुंडिया गुंडिया आर के नाम से मैसेज किया जा रहा है कि उनका दोस्त संतोष कुमार जो कि सीआरपीएफ में अधिकारी है तथा अपने घर का फर्निचर सामाग्री को बेचना चाहता है, ऐसी झूठी भ्रमित बातें एवं मिथ्या तथ्य का संचार क…