ताजा खबर

गुजराती ब्रह्म समाज ने दिवाली मिलन नें 'प्रतिभावान विद्यार्थी सम्मानित'
20-Nov-2023 8:50 PM
गुजराती ब्रह्म समाज ने दिवाली मिलन नें 'प्रतिभावान विद्यार्थी सम्मानित'

रायपुर, 20 नवंबर। रविवार को श्री गुजराती ब्रह्म समाज के दया भवन में दिवाली मिलन कार्यक्रम में प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि  अश्विन बटाविया ने सभी सम्मानित  विद्यार्थियों को बधाई एवं शुभकामनायें दी। उन्होने समाज के एक आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की बच्ची की जो दो साल से स्कूल नहीं जा पा रही थी, उसकी  पढ़ाई लिखाई का खर्च उठाने की ज़िम्मेदारी  लेने की घोषणा की। समाज के सचिव अशोक त्रिवेदी ने बच्ची की पूरी स्टेशनरी का खर्च उठाने की ज़िम्मेदारी ली।  समाज के अध्यक्ष कीर्ति व्यास ने दोनों का पूरे समाज की तरफ़ से आभार व्यक्त किया।  कहा की समाज सभी प्रतिभावान बच्चों को एक प्लेटफार्म उपलब्ध कराने का दायित्व पूरा करता है, तो ज़रूरतमंद परिवार को ऐसे अवसर का लाभ लेनासमाज द्वारा प्रथम केटेगरी में कक्षा 7 वीं की छात्रा विशा नमन दवे, द्वितीय केटेगरी में मिहिर राजेश शर्मा को, तृतीय केटेगरी में अनुकृति अशोक त्रिवेदी को प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया।. विशेष पुरस्कारों में कॉलेज स्तर पर भारती बेन रजनीकांत जोशी की स्मृति में सर्वश्रेष्ठ छात्रा अनुकृति त्रिवेदी को, बोर्ड स्तर पर स्व. नवल शंकर त्रिवेदी की स्मृति में सर्वश्रेष्ठ छात्रा ख़ुशबू भरत पंड्या को,  स्व. वस्ताराम पटेल की स्मृति में अनुकृति त्रिवेदी को गोल्ड मेडल, स्व. भानु पटेल की स्मृति में मिहिर शर्मा को गोल्ड मेडल,तथा ब्रह्म समाज की तरफ़ से कु. निशा दवे को गोल्ड मेडल प्रदान किया गया. अंत में शशोभा बेन भूपत राय रावल ऑस्ट्रेलिया की तरफ़ से सभी वर्गों में सबसे ज़्यादा अंक प्राप्त करने वाली छात्रा निशा दवे की माता नेहा बेन दवे मातोश्री पुरस्कार प्रदान किया गया।

कार्यक्रम का संचालन प्रज्ञा बेन त्रिवेदी ने किया तथा आभार प्रदर्शन हितेश व्यास ने किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news