ताजा खबर

28 युवाओं को मिला पूर्ण मसीही होने का दर्जा, 3 को थैंक्स फेस्टिवल
20-Nov-2023 8:52 PM
28 युवाओं को मिला पूर्ण मसीही होने का दर्जा, 3 को थैंक्स फेस्टिवल

रायपुर, 20 नवंबर। सेंट पॉल्स कैथेड्रल में  28 युवाओं का दृढ़ीकरण संस्कार हुआ। छत्तीसगढ़ डायसिस के बिशप द राइट रेव्ह एसके नंदा ने  यु‍वाओं को इस पवित्र संस्कार के जरिए पूर्ण मसीही का दर्जा दिया । अब वे समाज में प्रभु भोज के संस्कार विधि,  विवाह संस्कार, समाज में जिम्मेदारी वहन करने के लिए पात्र हो गए हैं।

धन्यवादी पर्व (थैंक्स फेस्टिवल) अब 3 दिसंबर को मनाया जाएगा। बिशप ने सुसमाचार के द्वारा आत्मिक जीवन और परमेश्वर के साथ संगति में दृढ़ रहने की शिक्षा दी। उन्होंने परमेश्वर के नजदीकी में जीवन व्यतीत करने की भी सीख दी, ताकि न केवल इस संसार में बल्कि अनंत जीवन वारिस हो सके। आराधना का संचालन पादरी सुनील कुमार ने किया। डायसिस के सचिव नितिन लॉरेंस, कोषाध्यक्ष अजय जॉन, एजुकेशन बोर्ड के जयदीप रॉबिंसन, कार्यकारिणी सदस्य रूचि धर्मराज प्रमोद मसीह, पास्ट्रेट कमेटी के सदस्य, युवा सभा, संडे स्कूल व महिला सभा, क्वायर के भी सजस्य मौजूद थे। उन्होंने दृढ़ीकृत युवाओं के आत्मिक जीवन और प्रार्थना, वचन में उन्नति तथा कलीसिया के ज़िम्मेदार सदस्य बनने की आशीष दी। दृढ़ीकृत युवा - आयुशी दास, अंशुल सिंह, रौनित आरोन मसीह, आकाश सालोमन, अमन मसीह, सारिका मसीह, वैशाली दास, विभा दास, वैभव दास, सौम्या दयाल, अदिती दयाल, निखिल डेविड, डेरिक कॉस्टन हिजकेल, जेनेट मैनुएल, अनुभा कौशल, इशांत सिंह, एन्नी मैनुएल, मयंक सिंह, एंजल मसीह, सामर्थ सिथोले, कैविन फ्रांसिस, अखिलेश कुमार बंगोला, प्रयिंका शिंदे, नथानिएल शिंदे, उत्कर्ष बिवलकर, आकाश बिवलकर और आर्यन बाघे।,

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news