ताजा खबर

रायपुर, 20 नवंबर। रामनगर के गुलमोहर सोसाइटी में ढाई साल की बच्ची को कुत्तों के काटने से मचे बवाल के बाद निगम ने श्वान नसबंदी और धरपकड़ अभियान को लेकर दावा किया है।
निगम से जारी विग्यप्ति में कहा गया है कि राजधानी के निगम क्षेत्र में श्वानों की डॉग कैचर वाहन भेजकर उनकी धरपकड़ एवं श्वानों की नसबन्दी का कार्य प्रतिदिन निरन्तर बैरन बाजार के पशु चिकित्सालय में किया जा रहा है।धरपकड़ किये गये सभी श्वानों का नसबंदी के पश्चात एन्टी रेबीज वैक्सीनशन भी किया जाता है। वहाँ दो पशु चिकित्सक डॉक्टर दीवान एवं डॉक्टर साहनी प्रतिदिन डॉग कैचर वाहन एवं प्रशिक्षित टीम की सहायता से धरपकड़ कर लाये गये श्वानों की नसबन्दी करते हैं ।आज सुबह 7 बजे आई जनशिकायत पर डॉग कैचर टीम ने गुलमोहर पार्क एवं उसके आसपास अभियान चलाकर 7 और शाम को 3 श्वानों की धरपकड़ की । निगम ने कहा है कि प्रतिदिन लगभग 16-17 श्वानों, हर माह लगभग 425 श्वानों, हर वर्ष लगभग 5300 से अधिक श्वानों की डॉग कैचर वाहन की सहायता से धरपकड़ एवं श्वानों की नसबंदी का कार्य सतत जारी है।कोई भी नागरिक निदान 1100 में श्वानों से सम्बंधित शिकायत दर्ज करवा सकते है।