खेल

गम्भीर ने लखनऊ सुपर जायंट्स का मेंटर पद छोड़ा
22-Nov-2023 1:37 PM
गम्भीर ने लखनऊ सुपर जायंट्स का मेंटर पद छोड़ा

सोशल मीडिया

लखनऊ, 22 नवंबर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गम्भीर ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के मेंटर (मार्गदर्शक) पद से इस्तीफा दे दिया है।

गम्भीर ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर बुधवार को डाली गयी पोस्ट में कहा, 'मैं लखनऊ सुपरजायंट्स के साथ अपने शानदार सफर के अंत की घोषणा करता हूं। मैं सभी खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों, सहयोगी स्टाफ और हर उस व्यक्ति का बेहद शुक्रगुजार हूं जिसने इस सफर को यादगार बनाया।'

उन्होंने कहा, 'मैं संजीव गोयनका को उनके प्रेरणादायक नेतृत्व और मेरे सभी लक्ष्यों को हासिल करने में बेहतरीन सहयोग के लिए धन्यवाद देता हूं। मुझे पूरा भरोसा है कि यह टीम भविष्य में आश्चर्यजनक परिणाम देगी और लखनऊ सुपरजायंट्स के हर एक प्रशंसक को गौरवान्वित करेगी। एसजी ब्रिगेड को बहुत-बहुत शुभकामनाएं।'

गम्भीर ने इसके बाद एक्स पर किये गये एक अन्य पोस्ट में कोलकाता नाइट राइडर्स से जुड़ने के संकेत दिये। इस पोस्ट में डाली गयी फोटो में वह नाइट राइडर्स की 23 नम्बर जर्सी पहने दिख रहे हैं। उन्होंने इसी पोस्ट में लिखा है, 'मैं वापस आ गया हूं। मैं नम्बर 23 हूं। अमी केकेआर।' (भाषा) 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news