खेल

रविवि बॉयज ने गुरुघासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी को 2-0 से हराकर सेमीफाइनल में बनाई जगह
23-Nov-2023 2:49 PM
रविवि बॉयज ने गुरुघासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी  को 2-0 से हराकर सेमीफाइनल में बनाई जगह

रायपुर, 23 नवंबर। ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी के तत्वावधान में पं रविशंकर यूनिवर्सिटी रायपुर द्वारा पूर्वी क्षेत्र इंटर यूनिवर्सिटी टेनिस मेंन एंड वुमेन्स टूर्नामेंट का आयोजन 22 से 24 नवम्बर को वी आई पी क्लब में आयोजित किया जा रहा है जिसमें पूर्वी क्षेत्र की 12 यूनिवर्सिटी बॉयज एवम 8 यूनिवर्सिटी गर्ल्स टीम भाग ले रही है।

इस टूर्नामेंट  का उद्घाटन पं रविवि के रजिस्ट्रार डॉ शैलेंद्र कुमार पटेल के मुख्य आतिथ्य में हुआ  कार्यक्रम की अध्यक्षता संचालक शारी शिक्षा पं रविवि  डॉ विपिन चन्द्र शर्मा ने की इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में संचालक श्री शिक्षा बीएचयू डॉ सिंग ,संचालक शारी शिक्षा हेमचन्द यादव विवि दुर्ग डॉ दिनेश नामदेव  उपस्थित थे इस टूर्नामेंट के रेफऱी ओडिसा के प्रबीन कुमार नायक व्हाइट बेज रेफऱीएवम टूर्नामेंट कोऑर्डिनेटर रूपेंद्र सिंह चौहान  है।

प्रतियोगिता के प्रारंभिक दौर के मैचेस एवम क्वार्टर फाइनल के मैच खेले गए जिनके परिणाम इस प्रकार रहे  पं रविवि की बॉयज एवम गर्ल्स टीम ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी एवम खेलो इंडिया के क्वालीफाई कर लिया रविवि की बॉयज टीम ने गुरुघासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी बिलासपुर को 2-0से हराकर सेमीफाइनल पहुची रविवि की टीम में लुकेश नेताम ,खिऱमन तांडी, दुलेश्वर साहू,मोनेश यादव एवम पीयूष सिंह है वही पं रविवि की  गर्ल्स टीम ने गोरखपुर विश्वविद्यालय को 2-0से हराया इस टीम में मेघा बंजारे ,उर्वशी बंजारे,त्रिवेणी सोनकर, एवम जितेश्वरी साहू है 

बॉयज के अन्य क्वार्टर फाइनल मैच में जाधव पुर  यूनिवर्सिटी ने सेंचुरियन यूनिवर्सिटी ओडिशा को 2-0 से,एम जी काशी विद्यापीठ ने मणिपुर यूनिवर्सिटी को 2-0से,एवम पिछले वर्ष की विजेता के आईआई टी भुबनेश्वर ने बी एच यू बनारस को 2-0से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news