कारोबार

मैक फिएस्टा के माध्यम से विद्यार्थियों को प्रतिभाएं दिखाने का मिला मौका
23-Nov-2023 2:56 PM
मैक फिएस्टा के माध्यम से विद्यार्थियों  को प्रतिभाएं दिखाने का मिला मौका

रायपुर, 23 नवंबर। महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज समता कॉलोनी रायपुर में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी दिनांक 21.11.2023 से 23.11.2023 तक मैक फिएस्टा का आरंभ किया जा रहा है मैक फिएस्टा का एक उत्साह है इस कार्यक्रम के इंतजारबच्चे काफी लंबे समय से करते हैं इस कार्यक्रम के माध्यम से छात्र-छात्राएं को अपने प्रतिभा को प्ररस्तुत करने का मौका मिलता है।

मैक छत्तीसगढ़ का एक ऐसा कॉलेज है जहां शैक्षणिक गतिविधियों के साथ-साथ संास्कृतिक परिद्श्य की झलक देखने को मिलती है। प्रथम दिवस के प्रमुख कार्यक्रम में पेंटिंग, फ्लायर, रील मेकिंग, फोटोग्राफी, मैक एक्टर, सुर, वॉल पेंटिंग, एक्टेंपोर, श्लोक तथा मेंहदी प्रतियोगिता प्रमुख है। ये सभी प्रतियोगिता को निर्णायकों के द्वारा प्रतियोगिता के प्रतिभागियों का चुनाव किया जायेगा।

सुर प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं द्वारा संगीत के विभिन्न रूप जिसमें शास्त्रीय , बॉलीवुड, गजल तथा भक्ति गीत गाये गए। प्रतियोगिता की शुरुआत आर्चाी अग्रवाल के सितार वादन से हुआ तुझसे नाराज नहीं जिंदगी..., सांसों की माला..., तुम मिले....., एक प्यार का नगमा है....., गाने में सभी श्रोतागण का मन मुग्ध लिया। मेहंदी प्रतियोगिता में अरबी एवं पारंपरिक डिजाइन लगाए गए श्लोक प्रतियोगिता में विभिन्न तरह के पाठ श्लोक का गायन किया गया जिसमें रामचरितमानस महाभारत जैसे प्रमुख ग्रंथ के दोहा तथा चैपाई का उच्चारण छात्राओं द्वारा किया गया। 

मैक एक्टर कंपटीशन में हंसां प्रफुल्ल, अंगूरी भाभी, छोटा पंडित, वायरस जैसे किरदार पर एक्टिंग किया गया । 
फोटोग्राफी प्रतियोगिता में महाविद्यालय के विभिन्न एंगल पर फोटो खींचे गए। सुर प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में श्री अवतार सिंह गिल जी, श्री सैयद अखिल जी, तत्कालिक भाषण प्रतियोगिता में श्री अमिताभ दुबे जी, श्रीमती मंजरी जैन जी, मेहंदी प्रतियोगिता में श्रीमती श्रद्धा अग्रवाल जी और श्री रूपाली दुबे जी तथा श्लोक प्रतियोगिता में डॉ गिरजा शंकर गौतम एवं मैक एक्टर में श्री नीलेश पटेल तथा श्री रोहित भूषण कुमार जी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news