खेल

केआईआईटी भुवनेश्वर दोनों वर्गों में विजेता
26-Nov-2023 2:22 PM
केआईआईटी भुवनेश्वर दोनों वर्गों में विजेता

रायपुर, 26 नवंबर। ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी के तत्वावधान में पं रविशंकर यूनिवर्सिटी रायपुर द्वारा पूर्वी क्षेत्र इंटर यूनिवर्सिटी टेनिस मेंन एंड वुमेन्स टूर्नामेंट का आयोजन 22 से 24 नवम्बर को वी आई पी क्लब में आयोजित किया जा रहा है इस टूर्नामेंट के रेफऱी ओडिसा के प्रबीन कुमार नायक व्हाइट बेज रेफऱीएवम टूर्नामेंट कोऑर्डिनेटर रूपेंद्र सिंह चौहान  है आज  प्रतियोगिता के अंतिम दिन मेंस एवम वुमेन्स टीम इवेंट के फाइनल मैचेस एवम तीसरे चौथे स्थान के लिए मैचेस खेले गए,विजेताओं को पुरस्कृत पं रविवि के कुलपति प्रो सच्चिदानंद शुक्ला ने किया इस अवसर पर  विशेष अतिथि के रूप में चेयरमैन वी आई पी क्लब राकेश पांडे उपस्थित थे 

गर्ल्स टीम इवेंट फायनल में केआईआईटी भुबनेश्वर की गर्ल्स टीम ने आज बेहतर प्रदर्शन करते हुए  पं रविविवि  को सीधे 2-0से हराकर फायनल में लगातार तीसरी बार विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया प्रथम सिंगल्स में केआईआईटी की अभिलाषा बिसटा ने रविवि की उर्वशी बंजारे को 6-1,6-0से,एवम दूसरे सिंगल्स में ऋतुपर्ण चौधरी ने मेघा बंजारे को 6-0,6-0से हराकर फायनल जीत लिया। 

बॉयज फायनल में केआईआईटी ने जाधव पुर यूनिवर्सिटी को 2-0 से परास्त कर फायनल विजेता बनने का गौरव लगातार 4थी बार  प्राप्त किया केआईआईटी के अंशुमान सिंह ने जाधव पुर के अभिराज सेन को 6-3,6-1से,एवम दूसरे सिंगल्स में पीयूष मोहंती ने सरनव घोष को 6-0,6-1 से हराकर विजेता का खिताब जीता इस टीम में कबीर हंस,अथर्व शर्मा आदि अन्य खिलाड़ी भी शामिल थे

बॉयज के तीसरे एवम चौथे स्थान हेतु हुए मैच में  रविवि की बॉयज  टीम एम जी  काशी विद्यापीठ से 2-0 से हार गयी एवम व्होथे स्थान पर रहना पडा वही गर्ल्स के तीसरे एवम चौथे स्थान के मैच में जाधवपुर यूनिवर्सिटी ने सेंचुरियन विवि को 2-0से हराकर तीसरा स्थान प्राप्त किया। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news