कारोबार

कांगेर वैली एकेडमी में एडवेंचर कैंप
26-Nov-2023 2:23 PM
कांगेर वैली एकेडमी में एडवेंचर कैंप

रायपुर, 26 नवंबर। शहर के डे बोर्डिंग स्कूल कांगेर वैली अकादमी में इस सप्ताह विभिन्न शैक्षणिक,खेल और साहसिक गतिविधियों का आयोजन हुआ।  दीपावली के बाद ही 15 नवम्बर से एडवेंचर कैम्प रखा गया था।  यह कैम्प प्रति वर्ष विद्यालय में आयोजित होता है जिसमें स्कूल के कक्षा तीसरी से बारहवीं के बच्चों ने भाग लेते हैं। न्यू होराईज़ोन दिल्ली की टीम द्वारा विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से साहसिक गतिविधियों का परिचय और प्रशिक्षण दिया गया। 

19 नवम्बर रविवार को यह कैम्प रायपुर के सभी पालक और बच्चों के लिए भी खुला था । जहाँ सौ से अधिक बच्चे और उनके अभिभावकों ने अनेक गतिविधि  जैसे , रेपीलिंग , टेरोलिंग ट्रेवर्श , फ़्लयिंग़ फ़ॉक्स , फ्ऱी फ़ॉल, स्लेकलाइन ,जुमारिंग ,जोरबिंग बोल ,वर्तिकल नेट, हाईरोप चेलेंज , डिस्प्ले टेण्ट , टीम बिल्डिंग अभ्यास, कमाण्डो चेलेंज का आनंद लिया। 

इस कैम्प में आकर्षण का केन्द्र स्कूल परिसर में लगे टेण्ट थे जहाँ दिन भर एक्टिविटी करके बच्चे रात वही रुके थे। इस तरह का अनुभव केवल उत्तराखंड हिमाचल जैसे पहाड़ी इलाक़ों में जाकर ही लिया जा सकता है। लेकिन  विद्यालय परिसर का प्राकृतिक वातावरण इसके लिए अनुकूल रहता है । जिसका मज़ा यहाँ के बच्चे खूब लेते हैं । कांगेर वैली में न केवल खेल बल्कि सहायक शैक्षणिक गतिविधियों का भी आयोजन होता है इसी कड़ी में 24 नवम्बर को जितेन्द्र जैन मेमोरियल इंग्लिश डीबेट प्रतियोगिता और साथ में केस-स्टडी कॉन्टेस्ट का आयोजन हुआ ।  जहाँ प्रदेश के 14 विभिन्न विद्यालयों से प्रतिभागी शामिल हुए । 

मुख्य अतिथि के रूप में सुब्रत साहू आई ए एस अतिरिक्त मुख्य सचिव छत्तीसगढ़ शासन, विद्यालय के मुख्य संरक्षक स्वरूपचन्द जैन,चेयरमेन संजय जैन ,सचिव राखी जैन, सहित प्रतिभागियों के पालक और विभिन्न विद्यालयों से आये शिक्षक उपस्थित थे । वाद विवाद का विषय था टुडेस पोल्टिक्स ओवरशैडो नोविलिटी ऑफ़ रिलीजन  जिसमें पक्ष के वक्ताओं ने मिले जुले स्वर में कहा कि आज राजनीति में धर्म का उपयोग खुलेआम किया जा रहा है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news