खेल

बांग्लादेश क्रिकेट टीम के कैप्टन शाकिब अल हसन लड़ेंगे सांसदी का चुनाव
27-Nov-2023 9:00 AM
बांग्लादेश क्रिकेट टीम के कैप्टन शाकिब अल हसन लड़ेंगे सांसदी का चुनाव

बांग्लादेश की क्रिकेट टीम के कैप्टन शाकिब अल हसन चुनावी राजनीति में क़दम रख रहे हैं.

देश की सत्तारूढ़ पार्टी अवामी लीग ने उन्हें उनके गृह ज़िले के मगुरा-1 सीट से संसदीय चुनाव लड़ने के लिए चुना है.

ढाका ट्रिब्यून के अनुसार, अवामी लीग के महासचिव ओबैदुल क़ादर ने रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह घोषणा की.

इससे पहले बांग्लादेश के पूर्व कप्तान मशरफ़े मुर्तजा ने पिछले चुनावों के दौरान नरैल से चुनाव लड़ा और जीत कर सांसद बने.

मशरफ़े हमेशा से अपने गृह राज्य में कम्यूनिटी कामों में शामिल रहते थे लेकिन शाकिब को लेकर कहा जाता है कि वो कभी इस तरह के सामाजिक कार्यों का हिस्सा नहीं रहे.

बांग्लादेश में क्रिकेट और राजनीति का रिश्ता गहरा और पुराना है, शाकिब और मशरफ़े के अलावा बीसीबी अध्यक्ष नज़मुल हसन ने भी चुनाव लड़ा था और साल 2009 में सांसद बने और आज भी सांसद हैं. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट