राष्ट्रीय

उदयपुर में बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या
27-Nov-2023 12:17 PM
उदयपुर में बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या

जयपुर, 27 नवंबर । उदयपुर में शनिवार देर रात एक भाजपा कार्यकर्ता की पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी गई। उसकी पहचान कांतिलाल (45) के रूप में हुई।

कांतिलाल (45) जब सुबह घर नहीं लौटे, तो उनका बेटा सुनील चव्हाण उनकी तलाश में निकला। उन्होंनेघर से 300 मीटर की दूरी पर एक सिर कुचली हुई लाश देखी। सिर और चेहरा इतनी बुरी तरह कुचला हुआ था कि पहचानना मुश्किल हो रहा था, लेक‍िन सुनील ने कपड़ों से पिता की पहचान कर ली। घटना फलासिया थाना इलाके की है।

शनिवार (25 दिसंबर) को वोटिंग के दिन कांतिलाल झाड़ोल से बीजेपी प्रत्याशी बाबूलाल खराड़ी के लिए वोटर्स को पोलिंग बूथ तक लाने में जुटे थे। हत्या की जानकारी फैलते ही बाबूलाल खराड़ी स्थानीय नेताओं के साथ मौके पर पहुंचे।

फलासिया थाना अधिकारी करनाराम ने बताया, "सुनील ने पुलिस को सूचना दी थी कि देर रात किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसके पिता कांतिलाल की पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी। शव का चेहरा बुरी तरह कुचला हुआ था। जबड़े पर भी चोट के बड़े निशान थे।"

पुलिस अधिकारी ने कहा, "पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है।" (आईएएनएस)।


अन्य पोस्ट