विचार / लेख

डीपफेक और हम
27-Nov-2023 7:21 PM
डीपफेक और हम

-ध्रुव गुप्त

डीपफेक इन दिनों चर्चा में है। टेक्नोलॉजी के गलत इस्तेमाल की इन ताज़ा घटनाओं ने दुनिया भर के लोगों, खासकर लड़कियों और सार्वजनिक जीवन के सेलेब्रिटीज़ की नींद हराम कर रखी है। लड़कियां इस तकनीक की खास शिकार हो रही हैं। इस तकनीक से  सोशल मीडिया से किसी की भी  तस्वीर चुराकर उसे किसी नग्न और अश्लील वीडियो के ऊपर चेपकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जाता है। ऐसे वीडियोज के कारण दुनिया भर के असंख्य लोगों को भारी मानसिक यंत्रणा से गुजरना पड़ा है। कुछ लोगों द्वारा अवसाद की हालत में आत्महत्या की खबरें भी आई है। यह दूसरों के अपराध की सजा खुद भुगतने जैसा है। अपने देश में भी इस तकनीक का दुरुपयोग करने वाले लफंगों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। आज के ही अखबार की एक खबर के मुताबिक झारखंड के रांची में डीपफेक से एक शिक्षण संस्था की 16 से 18 वर्षों की 8 लड़कियों के अश्लील वीडियो बनाकर उन्हें सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। संतोष की बात यह है कि उन सभी लड़कियों ने अवसाद में जाने की जगह इस अपराध का प्रतिकार करने की सोची और पुलिस में इसकी रिपोर्ट दर्ज करा दी। पुलिस ने मुस्तैदी से काम करते हुए इस अपराध के जिम्मेदार मुजफ्फरपुर के एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है और सोशल मीडिया से ऐसे वीडियोज हटाने की कारवाई की है। हमारे देश में अश्लीलता संबंधी कानून तो है लेकिन उसकी सज़ा बहुत कम है। सरकार डीपफेक से निबटने के लिए कठोर कानून बनाने की कोशिशें कर रही हैं। इसमें थोड़ा समय लग सकता है। कुछ लोग यह सलाह दे रहे हैं कि डीपफेक से बचने के लिए लड़कियों को अपनी तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर डालने से बचना चाहिए।यह मांग अमानवीय है। इस तरह से तो हम औरतों से उनकी अभिव्यक्ति की आजादी ही छीन लेंगे। ज़रूरी यह है कि सरकार जल्द से जल्द इस अपराध के लिए कठोर दंड वाला कानून बनाकर उसे लागू करे और उसकी पड़ताल के लिए हर राज्य में तकनीकी विशेषज्ञों की एक कुशल टीम तैनात करे। 

इस अपराध से पीडि़त लड़कियों को मेरी सलाह है कि किसी संत्रास में जाने के बजाय वे ऐसे अपराधियों के कारनामों की रिपोर्ट बिना समय गंवाए पुलिस में दर्ज कराएं। ऐसे अपराध की अनदेखी करने से अपराधियों का मनोबल ही बढ़ेगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news