ताजा खबर
स्टूडेंट्स टिकट बुकिंग शुरू, केवल 1500 सीटे छात्रों के लिए
28-Nov-2023 11:57 AM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 28 नवंबर। एक दिसंबर को होने वाले क्रिकेट मैच के लिए मंगलवार को स्टूडेंट टिकिट बिक्री शुरू हो गई। इंडोर स्टेडियम बूढ़ापारा में छह काउंटर खोले गए हैं। जहां पहट से छात्रों की भीड़ लग गई। इनमें लड़कों की संख्या अधिक है वहीं लड़कियाँ गिनी चुनी नजर आ रही है। छात्र अपना परिचय पत्र दिखा एक टिकिट प्राप्त कर सकते है। 60 हजार क्षमता वाले परसदा स्टेडियम में छात्रों के लिए केवल 1500 सीट्स रखी गई है। एक टिकिट की कीमत 1000. रूपए तय की गई है।समय कल 11 बजे से शाम 5 बजे तक टिकिट वितरण किया जाएगा। इस मैच के लिए भारत, आस्ट्रेलिया की टीमें कल रायपुर पहुंचेंगी। और शाम को परसदा स्टेडियम में प्रैक्टिस करेंगी। इसे देखते हुए स्टेडियम परसों से ही पुलिस की सुरक्षा के हवाले कर दिया जाएगा ।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे