ताजा खबर

फूल-माला और तालियों से हुआ सुरंग से निकले मज़दूरों का स्वागत, अब तक बाहर आए 13 मजदूर
28-Nov-2023 8:44 PM
फूल-माला और तालियों से हुआ सुरंग से निकले मज़दूरों का स्वागत, अब तक बाहर आए 13 मजदूर

photo/ANI


पिछले 17 दिनों से उत्तरकाशी सुरंग में फंसे मज़दूर अब धीरे-धीरे बाहर निकाले जा रहे हैं.

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और केंद्रीय मंत्री वीके सिंह उनके स्वागत के लिए मौके पर मौजूद हैं.

गले में फूल की माला पहना कर और तालियों की गड़गड़ाहट के साथ मज़दूरों का गर्मजोशी से स्वागत किया जा रहा है.

बीबीसी संवाददाता अनंत झणाणे के मुताबिक़ सुरंग के नज़दीकी गांव में आतिशबाजी भी हुई है और आसपास के लोग जश्न में मिठाइयां भी बांट रहे हैं.

अब तक कुल 13 मज़दूर सुरंग से सुरक्षित बाहर निकाल लिए गए हैं. बाकियों को बाहर निकालने का काम जारी है.

उत्तराखंड टनल: उत्तरकाशी की सुरंग से अब तक बाहर आए 13 मजदूर

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में स्थित सिल्कयारा की निर्माणाधीन सुरंग में पिछले 17 दिनों से फंसे 41 में से 13 मजदूरों को बाहर निकाल लिया गया है.

समाचार एजेंसी एएनआई पर आ रही तस्वीरों में मज़दूर एम्बुलेंस से सुरक्षित बाहर निकलते दिख रहे हैं.

इन मजदूरों को एम्बुलेंस के ज़रिए सीधे चिन्यालीसौड़ के स्वास्थ्य केंद्र लाया जाएगा.

डॉक्टर्स की निगरानी में उनका यहां इलाज किया जाएगा.

कैसे फंसे थे मज़दूर?

ये हादसा आज से लगभग 17 दिन पहले दिवाली के दिन हुआ था.

उस वक़्त ये मजदूर इसी सुरंग में काम कर रहे थे. लेकिन सुरंग धंसने के साथ ही मजदूर 60 मीटर लंबी मलबे की दीवार के पीछे धंस गए.

इसके बाद धीरे-धीरे मलबे को हटाने की प्रक्रिया शुरू हुई.

इस प्रक्रिया में राष्ट्रीय के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों की मदद ली गयी. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट