ताजा खबर
जे एंड के में आईपीएस के माता पिता की जामूल में मौत, स्मृति नगर में रहते थे
28-Nov-2023 10:23 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर/दुर्ग, 28 नवंबर। जम्मू कश्मीर में आईपीएस ऑफिसर पीडी नित्या के बुजुर्ग माता, पिता की जामुल अहिवारा मार्ग पर भीषण सड़क हादसे में मौके पर मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक, हाईवा ने स्विफ्ट कार सवार तीन लोगों को ठोकर मारी, जिससे कार में सवार एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई। घटना की सूचना पर जामुल पुलिस मौके पर पहुंची।
इस हादसे में स्मृति नगर भिलाई निवासी 67 वर्षीय पी वेंकट रत्नम पिता, 60 वर्षीय पत्नी शान्ति माता की मौत हुई है।तीनों के शव को भिलाई के लाल बहादुर सुपेला अस्पताल के मर्च्युरी में रखा गया।वहीं हाईवा टिप्पर को जामुल पुलिस ने जब्त कर लिया है. ड्राइवर फरार है।यह घटना तब हुई जब तीनों मृतक अपनी कार से बेरला से अपने घर स्मृति नगर भिलाई लौट रहे थे।उनका बेटा मर्चेंट नेवी में कार्यरत हैं.
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे