राष्ट्रीय

छत्तीसगढ में अब भाजपा को मिली बढ़त
03-Dec-2023 12:17 PM
छत्तीसगढ में अब भाजपा को मिली बढ़त

रायपुर, 3 दिसंबर । छत्तीसगढ़ की 90 विधानसभा सीटों की मतगणना जारी है। शुरुआती तौर पर जो रुझान आ रहा है, वह कांटे की टक्कर वाला है।

शुरू में कांग्रेस को बढ़त मिलने के बाद, अब भाजपा आगे निकल गई है।

छत्तीसगढ़ में विधानसभा की 90 सीटें हैं और यहां मतदान दो चरणों में सात और 17 नवंबर को मतदान हुआ था।

यहां एक करोड़ 55 लाख से ज्यादा मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया और राज्य की कमान अपने प्रतिनिधि को सौंपने का फैसला कर दिया जो ईवीएम में कैद है।

शुरुआती तौर पर जो रुझान आए, उनमें कांग्रेस आगे थी, मगर स्थिति अब बदल गई है।

अभी तक 41 सीटों का जो रुझान सामने आया है, उसमें भाजपा 23 सीटों पर आगे है, वहीं कांग्रेस को 18 सीटों पर बढ़त है।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, मतगणना आठ बजे 33 जिला मुख्यालयों में शुरू हुई। पहले पोस्टल बैलेट की गणना हुई और उसके बाद ईवीएम मशीन खोली गई।

राज्य के नक्सल प्रभावित इलाकों में मतगणना को लेकर सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं।

--आईएएनएस

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news