अंतरराष्ट्रीय

सिंध में संत शादाराम साहिब की 315वीं जयंती पर पाकिस्तान ने दिया 104 भारतीयों को वीज़ा
09-Dec-2023 9:31 AM
सिंध में संत शादाराम साहिब की 315वीं जयंती पर पाकिस्तान ने दिया 104 भारतीयों को वीज़ा

पाकिस्तान ने संत शदाराम साहिब की 315वीं जयंती समारोह में हिस्सा लेने के लिए 104 भारतीयों को वीज़ा जारी किया है.

संत शदावाम साहिब को शिव अवतारी सतगुरु कहा जाता है. उनका डेरा पाकिस्तान के सिंध प्रांत के घोटकी में मौजूद है.

नई दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग ने 12-23 दिसंबर तक सिंध में शदाणी दरबार हयात पिताफी (घोटकी) में होने वाले समारोह के लिए ये वीज़ा जारी किए हैं.

हर साल भारत के तीर्थयात्रियों का जत्था सिंध प्रांत के इस शदाणी दरबार हयात में दर्शन करने जाता है.

साल 2021 में 133 तीर्थयात्रियों को वीज़ा दिया गया था.

शदाणी दरबार की स्थापना 1786 में शदाराम साहिब ने की थी. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट