ताजा खबर

कर्नाटक के एक रिजॉर्ट में केरल के एक ही परिवार के तीन सदस्य मृत मिले
10-Dec-2023 10:03 PM
कर्नाटक के एक रिजॉर्ट में केरल के एक ही परिवार के तीन सदस्य मृत मिले

बेंगलुरु, 10 दिसंबर। कर्नाटक के कोडागू इलाके में स्थित एक रिजॉर्ट में केरल के एक दंपति ने कथित तौर पर पहले तो अपनी 11 साल की बेटी की हत्या की और बाद में उन दोनों ने भी आत्महत्या कर ली। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि कग्गोडलु गांव स्थित रिजॉर्ट में केरल के कोल्लम निवासी विनोद बाबूसेनन (43), उनकी पत्नी जुबी अब्राहम(38) और उनकी बेटी मृत मिले।

पुलिस ने बताया कि मौके से मिले एक सुसाइड नोट से पता चला है कि इस कदम के पीछे आर्थिक तंगी थी। परिवार शुक्रवार शाम को रिजॉर्ट में रहने आया था।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि दंपति ने रिजॉर्ट के कर्मचारियों को सूचित किया था कि वे शनिवार सुबह 10 बजे वापस जाएंगे, लेकिन जब उन्होंने ऐसा नहीं किया, तो कर्मचारी कमरे की जांच करने गए, परंतु किसी ने दरवाजा नहीं खोला।

उन्होंने बताया कि कुछ देर बाद कर्मचारी दोबारा गए फिर भी दरवाजा नहीं खुलने पर उन्हें संदेह हुआ और उन्होंने खिड़की से झांककर देखा तो दंपति फंदे से लटके मिले। (भाषा)


अन्य पोस्ट