खेल

छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा सीनियर एलीट ग्रुप इंटर डिस्ट्रिक्ट टूर्नामेंट 2024 का आयोजन
12-Feb-2024 2:05 PM
छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा सीनियर एलीट ग्रुप इंटर डिस्ट्रिक्ट टूर्नामेंट 2024 का आयोजन

रायपुर, 12 फरवरी। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ ने बताया कि  सीनियर एलीट ग्रपु इंटर डिस्ट्रीक्ट टुर्नामेंट 2024 का आयोजन दिनाकं 28 जनवरी 2024 से आयोजित किया जा रहा है। जिसमें छत्तीसगढ़ की विभिन्न 10 टीमं भाग ल े रही है। तृतीय दिवस ग्रुप ए का पांचवा चार दिवसीय मैच दिनांक 09-12 फरवरी 2024 को जांजगीर चांपा तथा राजनांदगांव के मध्य कांकेर में खेला गया। जिसमें राजनांदगांव ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया।

संघ ने बताया कि जांजगीर चांपा ने अपनी पहली पारी में 82.4 ओवरां े में 10 विकेट के नुकसान पर 281 रन बनाये है। जिसमें षाहबान खान ने 97 रनों का योगदान दिया। राजनांदगांव की आरे से यषवंत साहु ने 4 विकेट प्राप्त किये। राजनांदगांव ने अपनी पहली पारी में 47.3 आवे रों मं े 10 विकटे खोकर 149 रन बनाये जिसमं े हिरेन्द्र के सर्वाधिक 27 रन षामिल रहे। जांजगीर चांपा की ओर से लव्यम राजपुत ने 5 विकेट प्राप्त किये। 

संघ ने बताया कि  जांजगीर चापं ा अपनी दुसरी पारी में 25.4 ओवरों में 112 रन बनाकर ऑल ऑउट हो गयी, जिसमें आजम हुसैन के 51 रनों का योगदान रहा। राजनांदगांव की ओर से यषवंत साहु ने 5 विकेट तथा नितेष कुमार ने 3 विकेट प्राप्त किये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजनादं गांव 46.4 ओवरों में 121 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी।

संघ ने बताया कि  राजनांदगावं की ओर से निखिल ने 35 तथा विवेक ने 30 रनों का योगदान दिया। जाजं गीर चांपा की ओर से षाहबान खान ने 6 विकेट प्राप्त किये। जांजगीर चांपा ने मैच 123 रनों से जीत लिया। ग्रुप ए का छठवां चार दिवसीय मैच दिनांक 09-12 फरवरी 2024 को रायपुर तथा भिलाई के मध्य बी एस पी ग्रांउड, भिलाई में खेला गया। जिसमें भिलाई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।

संघ ने बताया कि भिलाई अपनी पहली पारी में 113.5 ओवरों में 10 विकेट खोकर 392 रन बनाये है। भिलाई की ओर से ए जी राव ने 124 रन तथा अम्बरीष ने 65 रनों का योगदान दिया। रायपुर की आरे से उत्कर्श तिवारी ने 4 विकेट तथा भरत गोंडवानी ने 3 विकटे प्राप्त किये। रायपुर ने अपनी पहली पारी में 49.1 आवे रों में 10 विकेट खोकर 255 रन बनाये, जिसमं े प्रतिक यादव ने सर्वाधिक 88 रनां े का योगदान दिया। भिलाई की ओर से बिन्नी ने 4 विकटे तथा अभ्युदय सिंह ने 3 विकटे प्राप्त किये।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news